पुणे की सड़क पर मंगलवार (अगस्त 3, 2021) को एक अजीब नजारा देखने को मिला जब शराब के नशे में धुत एक लड़की बीच सड़क पर बैठकर व्यायाम करने लगी। घटना की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें नजर आ रहा है कि युवती कैसे शराब के नशे में पुणे की चलती सड़क पर लेट कर एक्सरसाइज वाले पोज दे रही और इसकी वजह से कई गाड़ियों को रास्ता बदल-बदल कर जाना पड़ रहा है।
A drunk girl in Pune sitting in the middle of the road 😱
— Varun Bahl🇮🇳 (@bahl65) August 4, 2021
Video from @IndiaToday pic.twitter.com/7DTiIV9JEs
मात्र 15 सेकेंड की वीडियो में दिख रहा है कि बीच सड़क पर रेड टॉप और ब्लैक पैंट में एक लड़की बैठी है। वो कभी स्ट्रेचिंग करती है तो कभी सड़क पर लेट जाती है। इस बीच आगे पीछे गाड़ियाँ चलती रहती हैं और उसे देख थोड़ा साइड से निकल जाती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पूरी घटना महाराष्ट्र के स्वरगेट इलाके की है। लड़की ने शराब ज्यादा पी ली थी, इसलिए उसे होश नहीं था कि वो क्या कर रही है। लेकिन पुलिस के पहुँचने के बाद लड़की वहाँ से उठकर चली गई।
स्वरगेट पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक बालासाहेब कोपनार ने कहा, “घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे हीराबाग के पास हुई। हमें कुछ लोगों का फोन आया कि एक महिला सड़क पर सीन कर रही है। हालाँकि, जब उसने पुलिसकर्मियों को अपने पास आते देखा, तो वह उठ गई और चली गई।” पुलिस का कहना है कि अभी उन्होंने इस संबंध में कोई केस दर्ज नहीं किया है। उन्हें बस कुछ लोगों का फोन आया था इसलिए वह घटना वाली जगह पहुँचे थे।
वहीं सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं। कुछ लोग तंज कसते हुए कह रहे हैं कि यही तो लिंग समानता है। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि सोशल मीडिया पर हर किसी के लिए कुछ भी मजाक का विषय बन जाता है लेकिन कोई ये नहीं सोचता कि लड़की किसी की बहन भी हो सकती है। उसके घरवाले उसकी चिंता कर रहे होंगे।
This fits into the Woke definition of Gender Equality
— भारत आत्मज 🇮🇳|#Hindutva is Hinduism That Resists (@Kamal4Bharat) August 4, 2021
Everything and anything has become a substance for jokes for people out here , noone will ever think she could be a sister of someone , her family must be worried about her , guess what internet world will disappoint you like ….. !
— 𝐂𝐡𝐚𝐫𝐮 𝐒𝐚𝐥𝐥𝐲🕊 (@mygardenoflily) August 4, 2021