वीडियो प्लेटफॉर्म यू ट्यूब पर आए दिन कई ऐसे चैनल बनाए जाते हैं जिनपर धड़ल्ले से हिन्दू विरोधी या देवी-देवताओं, भगवानों को गाली देते हुए अभद्र और अश्लील सामग्री पोस्ट की जाती है। लेकिन अक्सर उनपर कोई भी प्लेटफॉर्म उतनी तीव्रता से एक्शन नहीं लेता जितना दूसरे मजहबों या धर्मों के मामले में ये प्लेटफॉर्म करते आए हैं।
अभी ट्विटर यूजर अंशुल सक्सेना ने जिन दो यू ट्यूब चैनलों की तरफ इशारा किया है उनके नाम में ही हिन्दुओं के खिलाफ घृणा और देवी-देवताओं को गाली दी गई है। एक चैनल का नाम जहाँ L&da Ra%d c$ud gaa& वहीं दूसरे चैनल का नाम RA*DI M*A K*LI OFFC*AL है। हालाँकि, यहाँ रिपोर्ट में दोनों नामों में गाली होने की वजह से उन्हें बीप किया गया है।
वहीं इन दोनों चैनलों की शिकायत करते हुए अंशुल सक्सेना ने यू ट्यूब चैनल को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, “डियर @टीमयूट्यूब, ये 2 यूट्यूब चैनल हिंदुत्व के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं। इन चैनलों के नाम भी हिंदू देवी-देवताओं को गाली दे रहे हैं।”
Dear @TeamYouTube
— Anshul Saxena (@AskAnshul) May 23, 2022
These 2 YouTube channels are spreading hatred against Hindusim. Names of these channels are abusing Hindu Gods & Goddesses.
Links:
1. https://t.co/I6Xq5D6HWi
2. https://t.co/tZ16OupGw4 pic.twitter.com/jFtS1XONOF
वहीं अंशुल सक्सेना के ट्वीट का यू ट्यूब ने जवाब देते हुए लिखा है, “संपर्क करने के लिए धन्यवाद – धर्म के आधार पर व्यक्तियों/समूहों के खिलाफ घृणा को बढ़ावा देना हमारी हेट स्पीच नीति में शामिल है। साथ ही यू ट्यूब ने अपने ऑटोमेटेड सा फील होते जवाब में आगे लिखा है कि किसी भी चैनल को फ्लैग करने के लिए https://yt.be/help/Hjx4, उनके अबाउट टू टैब > रिपोर्ट यूजर > में जाना है फिर संरक्षित समूह के विरुद्ध हेट स्पीच जाएँ: https://yt.be/help/report-content . ऐसा करके यू ट्यूब ने पूरी प्रक्रिया तो जरूर बताई है लेकिन अभी वो दोनों चैनल प्लेटफॉर्म से हटाएँ नहीं गए हैं।
Thanks for reaching out – promoting hatred against individuals/groups based on religion is included in our hate speech policy: https://t.co/ON0Z4uVDSo. To flag a channel, go to their About tab > Report user > Hate speech against a protected group: https://t.co/29HDn2UnGX
— TeamYouTube (@TeamYouTube) May 23, 2022
बता दें कि इन दोनों चैनलों पर भगवन राम, शिव, हनुमान और माँ काली के साथ बहुत से देवी-देवताओं और यहाँ कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़ी अभद्र और एडिटेड कंटेंट खुलेआम मौजूद है।
वहीं यू ट्यूब को उसकी जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए कपिल पांडेय नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, “सबसे पहले, आपके प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कंटेंट को मॉडरेट करना आपका व्यवसाय है। आपकी टीम को आपके इस प्लेटफॉर्म को और अधिक लोगों के अनुकूल बनाने के लिए पहले से ही ऐसा एक्शन लेते रहना चाहिए।”
and take necessary action basis your observations rather than just sending automated responses. (2/2)
— Kapil Pandey (@Kapil757) May 23, 2022
बता दें कई दूसरे लोगों ने भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के आधार पर सोशल मीडिया के वीडियो प्लेटफॉर्म यू ट्यूब से एक्शन की माँग की है।
Please take action on these channels 🔝 They are hurting our Religious sentiments.@YouTubeCreators @TeamYouTube @YouTubeIndia @YouTube
— ❥ Anu ❥🌸𝘙𝘰𝘴𝘦 (@anusha__199) May 23, 2022
दूसरे, यह रिपोर्टिंग आपके लिए उठाई गई चिंताओं पर गौर करने के लिए पर्याप्त क्यों नहीं है? और इस तरह से केवल ऑटोमेटेड जवाब भेजने के बजाय अपनी कमेंट्स और पॉलिसी के आधार पर आवश्यक कार्रवाई करें।
@AskAnshul sir please check these Screenshots. pic.twitter.com/Igvvb3pAPk
— FURY_🔱 (@_FURY4_) May 23, 2022
वहीं अंशुल सक्सेना द्वारा इस शिकायत के बाद कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने दूसरे गालीबाज, हिन्दूफोबिया से ग्रसित और देवी देवताओं को गाली देने वाले या ऐसा ही अभद्र कंटेंट परोसने वाले कई चैनलों की काली करतूतों को उजागर किया है।