उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नरेंद्र मोदी को 'युगपुरुष' बताया। लोगों को याद आए हामिद अंसारी, जिन पर रॉ का नेटवर्क उजागर करने और वैज्ञानिक नम्बी नारायणन का करियर तबाह करने के आरोप लगे।
ऑल इंडिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आदिश अग्रवाल ने नुसरत मिर्जा को लेकर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर जानकारी छिपाने और झूठ बोलने का आरोप लगाया है।
कभी तिरंगे को सलामी नहीं दी तो कभी पहले 'योग दिवस' कार्यक्रम से नदारद रहे। आतंकियों से जुड़ी संस्था के मंच पर हामिद अंसारी ने भारत विरोधी ज़हर उगला था। अब ISI का 'जासूस' बता रहा कि उनके बुलाने पर वो भारत आया था। नंबी नारायणन के खिलाफ साजिश के तार उनसे जुड़े थे। रॉ नेटवर्क को उजागर करने के आरोप लगे।
नुसरत मिर्जा ने कहा, "हम मुगल हैं। हमने सदियों तक भारत पर राज किया है। मैं उनकी संस्कृति को समझता हूँ। मेरे द्वारा जुटाई गई सूचनाओं का सही इस्तेमाल नहीं हो पाया।"
प्रधानमंत्री के विशेष सलाकार दीपक वोहरा ने जानकारी दी कि हामिद अंसारी उनके IFS में सीनियर रहे हैं और वह उन्हें विश्वासघातियों की श्रेणियों में रखते हैं।
हामिद अंसारी को एक बार फिर से देश में असहिष्णुता दिख रही है और लोकतंत्र खतरे में नजर आ रहा है। हिंदू राष्ट्रवाद को लेकर फिर से उन्होंने देश को डराया है।