बिहार की वैसी जगहों से ऑपइंडिया लगातार आप तक ग्राउंड रिपोर्ट्स ला रहा है, जो वहाँ की असली कहानी बताती है। इसी शृंखला में मैं आज गया जिले के केनार चट्टी गाँव गया। जो पहले बर्तन उद्योग के लिए जाना जाता था, अब वो मजदूरों का गाँव बन चुका है।
हमने इस मुद्दे पर यहाँ के स्थानीय निवासी से बात की और जानने की कोशिश की कि इस तरह के हालत कब और क्यों बन गए। उन्होंने बताया कि जहाँ 20 साल पहले 40-50 घर इस उद्योग में शामिल थे, वहीं अब महज 4-5 घर ही इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। उन्होंने इस उद्योग से संबंधित हर जानकारी हमारे साथ साझा की।