कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो की लिबरल पार्टी के एक सांसद जूम पर वर्चुअल मीटिंग के दौरान पेशाब करते हुए कैमरे में कैद हो गए। जिस वक्त ये शर्मनाक वाकया हुआ, उस दौरान सभी सदस्य अपने-अपने विचार रख रहे थे।
इस घटना के बाद सांसद विलियम अमोस (45 साल) ने गुरुवार (27 मई, 2021) को ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक माफीनामे में लिखा, “पिछली रात हाउस ऑफ कॉमन्स की कार्यवाही में भाग लेने के दौरान, नॉन पब्लिक सेटिंग कर मैं पेशाब कर रहा था। उस दौरान मुझे यह महसूस नहीं हुआ कि मैं ऑन कैमरे पर था। मैं अपने कार्यों से बहुत शर्मिंदा हूँ, जिसके कारण वह असहज स्थिति बनी थी।”
Please see my statement. Veuillez lire ma déclaration. pic.twitter.com/ICc8WjqNZi
— William Amos (@WillAAmos) May 28, 2021
कनाडाई सांसद ने एक ब्रेक लेने की घोषणा करते हुए कहा कि दोनों घटनाएँ अनजाने में हुई थीं, जिसकी वजह से वो काफी घबरा गए थे।
सांसद ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए माफीनामे में लिखा, ”मुझे लगा कि मेरा कैमरा बंद है, लेकिन बाद में मुझे अपनी गलती का पता चला। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य था। मैं अपनी इस करतूत के लिए शर्मिंदा हूँ। जो कुछ भी हुआ, उस पर मैं बेहद शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूँ। इसके लिए मैं बिना शर्त माफी माँगता हूँ। मैं अस्थायी रूप से संसदीय सचिव के रूप में अपनी भूमिका से और अपने समिति के कर्तव्यों से अलग हो जाऊँगा, ताकि मैं सहायता माँग सकूँ।” हालाँकि सांसद ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि वो किस तरह की सहायता चाहते हैं।
लिबरल पार्टी के सांसद ने आगे कहा कि वो अपने संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे। उन्होंने कहा, “मैं संसद में अपने लोगों की आवाज बनने के लिए उनका आभारी हूँ। मैं अपने स्टाफ के समर्थन और अपने परिवार के प्यार के लिए बहुत आभारी हूँ।”
गौरतलब है कि ये कोई पहली बार नहीं है जब लिबरल पार्टी के सांसद ने ऐसा किया हो। पिछले महीने अप्रैल, 2021 में भी वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान न्यूड हो गए थे। इसका एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
पिछले महीने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में नग्न दिखने के बाद उन्होंने ट्वीट कर माफी माँगते हुए लिखा था, “मैंने आज वास्तव में एक दुर्भाग्यपूर्ण गलती की और जाहिर है कि मैं इससे शर्मिंदा हूँ। जॉगिंग करने के बाद जब मैं अपने कपड़े बदल रहा था, तो मेरा कैमरा गलती से चालू हो गया था। मैं सदन में अपने सभी सहयोगियों से तहे दिल से माफी माँगता हूँ। ऐसा दोबारा नहीं होगा।”