ब्रिटेन की राजधानी लंदन से चोरी हुई एक कार पाकिस्तान के कराची में मिली है। बताया जा रहा है कि लग्जरी कार ‘बेंटले मल्सैन’ सेडान को ब्रिटेन से चुराकर पाकिस्तान लाया गया था जो अब कराची के एक बंगले से बरामद हुई है।
बताया जा रहा है कि ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी (NCA) ने पाकिस्तान के कस्टम विभाग को कार चोरी होने की सूचना दी थी। इस सूचना के बाद पाकिस्तानी कस्टम अधिकारियों ने कराची के एक बंगले में छापेमारी करते हुए यह कार बरामद की है।
लंदन से चोरी के बाद कराची में बरामद हुई इस लग्जरी कार की कीमत करीब 3,00,000 डॉलर से भी अधिक बताई जा रही है। भारतीय रुपयों में इस कार की कीमत 2,39,24,714 रुपए है। ‘बेंटले मल्सैन’ ब्रांड की सबसे बड़ी और सबसे महंगी सेडान है।
Custom raided a house in DHA Karachi to recover Bentley which was allegedly stolen from London. pic.twitter.com/xoXvQIgiNO
— Usama Qureshi (@UsamaQureshy) September 3, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार को जिस बंगले से बरामद किया गया है उसके मालिक से कस्टम विभाग के अधिकारियों ने कार के दस्तावेज माँगे थे। लेकिन, कार चोरी की होने के कारण वह दस्तावेज मुहैया नहीं करवा पाए। जिसके बाद अधिकारियों ने उसे और कार बेचने वाले दलाल को गिरफ्तार कर लिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कार चोरी करने वाले गैंग ने कार को पाकिस्तान ले जाने के लिए पूर्वी यूरोपीय देश के एक राजनयिक के दस्तावेजों का उपयोग किया था। फिलहाल, इस राजनयिक को उसकी सरकार ने वापस बुला लिया है। राजनयिक किस देश का था यह बात अब तक सामने नहीं आ सकी है।
#लंदन से चोरी हुई बेंटले #कराची से बरामद…
— Gurmeet Singh, IIS 🇮🇳 (@Gurmeet_Singhhh) September 4, 2022
Luxury #Bentley #Mulsanne stolen from #London recovered in #Karachi.
Customs officials in #Pakistan recovered #car from a posh #bungalow in Karachi during a raid on #September 2.#UK#UnitedKingdom#Britain pic.twitter.com/9r7CyzTTAF
इस मामले में, कस्टम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कार का रजिस्ट्रेशन भी फर्जी है। कार चोरी के इस मामले में, दर्ज की गई एफआईआर (FIR) के मुताबिक, चुराई गई कार की तस्करी की वजह से करीब 30 करोड़ रुपए से ज्यादा के टैक्स की चोरी हुई है। कस्टम विभाग अब गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर रही है और इस पूरे घटनाक्रम में शामिल लोगों की तलाश कर रही है। वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना को सुनने के बाद पाकिस्तान का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि हॉलीवुड तो ऐसी चोरियाँ सिर्फ फिल्मों में दिखा पाता है, लेकिन पाकिस्तान सच में इन्हें अंजाम दे देता है। कुछ यूजर्स हैरानी से कह रहे हैं कि पाकिस्तान तो सच में महाचोर निकला जो इतनी बड़ी गाड़ी को चुरा ले आए।
The Great Car Theft 🇵🇰
— سیف اللّٰہ آفریدی (@NamelessMedic) September 4, 2022
Hollywood can only make movies
Pakistani Acts 😂😂
Bentley Mulsanne pic.twitter.com/EdCmsZcoHE
ये पाकिस्तानी तो महाचोर हैं! महंगी बेंटले कार लंदन से चुराकर सीधे कराची ले आए!! https://t.co/eKrjVtxUre
— Jagdish Upasane (@jdupasane) September 4, 2022