मध्य प्रदेश के जबलपुर के ग्राम कल्याणपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ पर एक ग्रामीण शौच के लिए जंगल में गया था, जब उस पर अचानक 15 फुट लंबे अजगर ने हमला कर दिया। अजगर ने अपनी पूँछ से ग्रामीण की गर्दन को पकड़कर उसे निगलने की कोशिश की। हालाँकि युवक ने खुद की होशियारी से अपनी जान बचा ली।
इस भयावह मंजर को देखकर ग्रामीण ने अजगर का मुँह पकड़कर मदद की गुहार लगाई। वहाँ से गुजर रहे अन्य ग्रामीणों ने चीखें सुनकर घटना स्थल पर पहुँचकर अजगर को देखा। अजगर ने उस ग्रामीण को पूरी तरह से जकड़ रखा था। ग्रामीणों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए तत्परता से अजगर को ग्रामीण से अलग करने की कोशिश की।
ग्रामीणों के पास कोई अन्य साधन न होने के कारण उन्होंने कुल्हाड़ी, पत्थर और अन्य धारदार हथियारों का उपयोग करके अजगर को मार डाला। इस घटना में अजगर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए।
Man's nightmare comes true! HUGE python tries to swallow him while defecating in India's Jabalpur
— WION (@WIONews) July 25, 2024
.
.
.
.
.#Jabalpur #Python #India #Snake pic.twitter.com/Z4cd1pvToY
वन विभाग के अधिकारी महेश चंद्र कुशवाहा का कहना है कि नियमों के मुताबिक अगर इंसान की जान बचाने के लिए किसी जानवर की हत्या की जाती है तो वह अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। वन विभाग अधिकारी महेश चंद्र कुशवाहा के मुताबिक, इस घटना में ग्रामीणों ने एक युवक जान बचाने के लिए ऐसा किया। अगर वह अजगर को नहीं मारते तो वह युवक को मार देता। ऐसे में इस मामले में किसी भी ग्रामीण पर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं होगी।