वीडियो बनाने और व्यूज पाने के चक्कर में एक यूट्यूबर ने रेल पटरियों पर ही पटाखों से धमाका कर दिया। उसने रेल की पटरियों के बीच में कई पटाखे रख कर जलाए और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है। वीडियो वायरल होने के के बाद अब रेलवे उस पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
यह घटना राजस्थान के अजमेर से फुलेरा के बीच के रेलखंड पर हुई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार, ‘स्टुपिड डीटीएस’ नाम का चैनल चलाने वाले एक शख्स, जिसका नाम यश बताया जा रहा है, उसने यह वीडियो बनाया है।
उसने इस वीडियो को ‘मजेदार एक्सपेरिमेंट’ का नाम दिया है। वायरल वीडियो में वह रेलवे पटरियों के बीच पटाखों में आग लगाते हुए दिखता है, जिसके बाद उसमें से काले रंग का काफी धुआँ निकलता है। यूट्यूबर इस काले धुएँ को प्रदूषण का नाम देते हुए काफी खुश होता है। इस दौरान उसकी बराबर की पटरियों से एक तेल भर कर ले जाने वाली मालगाड़ी भी निकलती है।
YouTuber bursting crackers on Railway Tracks!!
— Trains of India 🇮🇳 (@trainwalebhaiya) November 7, 2023
Such acts may lead to serious accidents in form of fire, Please take necessary action against such miscreants.
Location: 227/32 Near Dantra Station on Phulera-Ajmer Section.@NWRailways @rpfnwraii @RpfNwr @DrmAjmer @GMNWRailway pic.twitter.com/mjdNmX9TzQ
इस यूट्यूबर के YouTube चैनल पर 133 सब्सक्राइबर हैं। इस चैनल पर वह लगातार पटाखे जलाने या अन्य तरह के अजीब काम करने के वीडियो डालता रहता है। इससे पहले भी वह कई वीडियो पटाखे जलाने के बना चुका है। उसके इस वीडियो को ‘ट्रेन्स ऑफ़ इंडिया’ नाम के एक अकाउंट ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर डाला है। इस अकाउंट ने ‘Stupid DTX’ वाले इस व्यक्ति पर कार्रवाई की माँग की है क्योंकि आग के कारण पहले भी रेलवे को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था।
रेलवे ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात है। उत्तरी रेलवे के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने स्थानीय रेलवे पुलिस बल और अन्य अधिकारियों को टैग करके कार्रवाई करने को कहा है। गौरतलब है कि रेलवे पटरियों को नुकसान पहुँचाने की ऐसी घटनाओं पर जुर्माना और सज़ा भी हो सकती है। बड़ी संख्या में लोग ट्विटर पर वीडियो बनाने वाले शख्स के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएँ सामने आई हैं जिनमें जानबूझ कर पटरियों पर ऐसी सामग्रियाँ रखी गईं जिससे ट्रेन पलट जाए। अक्टूबर माह में राजस्थान के ही उदयपुर में एक ट्रैक पर पत्थर और लकड़ियाँ रख कर वन्दे भारत ट्रेन को पलटाने की साजिश की गई थी। हालाँकि, ड्राईवर की सूझबूझ से कोई हादसा नहीं हुआ।