चाइनीज माल को लेकर हमेशा से कहा जाता रहा है कि ये बेकार होते हैं। इन पर विश्वास करना खुद से बेमानी करने जैसा है। जब आपको भी चीन में हुई उस घटना के बारे में पता चलेगा, तो आपके मुँह से यही निकलेगा ‘व्हाट दी फक’ ऐसा कैसे हो सकता है।
हाल ही में चीन के मशहूर ग्लास ब्रिज की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दरअसल, चीन के लोंगजिंग शहर (Longjing City) में पियान (Piyan) माउटेंट पर बने काँच के इस ब्रिज पर दरारें आ गई हैं। 330 फीट की ऊँचाई पर बना यह ब्रिज पयर्टकों के आकर्षण का केंद्र है, लेकिन अब शायद ही कोई इस घटना को सुनने के बाद अपनी जान जोखिम में डालकर यहाँ जाना चाहेगा।
‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार (7 मई, 2021) को लोंगजिंग शहर में 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आँधी आई थी, जिसके बाद पुल के कुछ काँच के टुकड़े उड़ गए थे। इस दौरान वहाँ घूमने आया एक शख्स वहीं फँस गया।
बताया जा रहा है कि वह 330 फीट ऊँचे इस ब्रिज की रेलिंग पकड़कर वह काफी देर तक लटका रहा। इसकी सूचना जब अग्निशमन दल, पुलिस और पर्यटन विभाग से जुड़े अधिकारियों को मिली, तो उन्होंने वहाँ पहुँचकर उसे सुरक्षित नीचे उतारा।
रिपोर्ट के अनुसार, शख्स को सबसे पहले अस्पताल ले जाया गया, क्योंकि वह इस घटना की वजह से काफी डर गया था। वहीं, सोशल मीडिया पर लोग चीन में हुई इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग चीन की चीजों को लेकर मजाक भी उड़ा रहे हैं, क्योंकि वह लंबे समय तक नहीं टिकती है।
बता दें कि चीन के हुनान प्रांत के चांगचियाचिए शहर में भी एक मशहूर काँच का पुल है, जिसकी लंबाई 430 मीटर है और ये छह मीटर तक चौड़ा है।