Friday, May 10, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयभरी मेट्रो में चिल्लाई 'अल्लाह-हू-अकबर', कहा- खुद को उड़ा लूँगी: फ्रांसीसी पुलिस ने बुर्काधारी...

भरी मेट्रो में चिल्लाई ‘अल्लाह-हू-अकबर’, कहा- खुद को उड़ा लूँगी: फ्रांसीसी पुलिस ने बुर्काधारी महिला को गोली मारकर किया काबू, जाँच शुरू

पेरिस के सुरक्षा अधिकारिकों ने बताया कि महिला ने पुलिस के निर्देशों को मानने से इनकार कर दिया था और खुद को बम से उड़ाने की धमकी दिए जा रही थी। पुलिस ने उसे रोकने के लिए उसपर गोली चलाई, जो उसके पेट में लगी।

फ्रांस की राजधानी पेरिस में मंगलवार (अक्टूबर 31, 2023) को उस समय सनसनी मच गई, जब मेट्रो में सवारी कर रही एक बुर्काधारी महिला ने खुद को बम धमाके में उड़ाने की धमकी दी और वहीं जोर-जोर से ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे लगाने लगी। उसकी इस हरकत के बाद फ्रांसीसी पुलिस ने उसे काबू करने के लिए उसपर गोली चलाई। इस गोलीबारी में महिला घायल हो गई। पुलिस ने उसे पकड़ने के बाद जाँच की तो पाया कि उसके पास कोई विस्फोटक नहीं था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कट्टरपंथी महिला ने पेरिस के उपनगरीय इलाके में मेट्रो से यात्रा करते समय सभी यात्रियों के सामने ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे लगाए थे। उसने पूरी मेट्रो को ही बम से उड़ाने की धमकी दी थी। उसकी इन बातों से घबराए यात्रियों में से किसी एक ने इस संबंध में पुलिस को तलब किया। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने पहले मेट्रो स्टेशन को खाली कराया और उसके बाद महिला को पकड़ने के लिए उसे बिब्लियोथेक फ्रेंकोइस मिटर्रैंड स्टेशन पर गोली मारी।

पेरिस के सुरक्षा अधिकारिकों ने बताया कि महिला ने पुलिस के निर्देशों को मानने से इनकार कर दिया था और खुद को बम से उड़ाने की धमकी दिए जा रही थी। पुलिस ने उसे रोकने के लिए ही उसपर गोली चलाई, जो उसके पेट में लगी। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेट में गोली लगने के बाद उसकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है।

हालाँकि, पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला के पास से कोई विस्फोटक या अन्य हथियार नहीं मिला। अब पुलिस इस बात की भी जाँच करेगी कि क्या महिला को गोली मारे बगैर गिरफ्तार किया जा सकता था?

बता दें कि यह घटना ऐसे समय में हुई है जब फ्रांस को 13 अक्टूबर के बाद से सुरक्षा अलर्ट के उच्चतम संभावित स्तर पर रखा गया है। उस समय मोहम्मद मोगुचकोव नाम के आतंकी ने डोमिनिक बर्नार्ड नाम के शिक्षक की हत्या कर दी थी। उनकी हत्या अर्रास में गैम्बेटा-कार्नोट स्कूल के बाहर की गई थी। 

इस घटना से फ्रांस में सुरक्षा चिंताएँ बढ़ गई हैं। पुलिस ने कहा है कि वह इस घटना के पीछे के कारणों की जाँच कर रही है। इस घटना से फ्रांस में आतंकवाद के खतरे की भी याद दिला दी है। फ्रांस में अतीत में कई आतंकवादी हमले हुए हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कॉन्ग्रेस का ‘(ना) पाक इश्क’ जागा, बोले मणिशंकर अय्यर- पाकिस्तान की इज्जत करो… उनके पास एटम बम है

कॉन्ग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का फिर से पाकिस्तान के प्रति प्रेम जागा है। उन्होंने कहा है कि भारत को पाकिस्तान से इज्जत से बात करनी चाहिए।

नंगा कर प्राइवेट पार्ट पर वार, बाल पकड़ खींचे… कैप्टन अभिनंदन के साथ जो करने की हिम्मत न जुटा सका पाकिस्तान, वह बर्बरता अपने...

2018 में लिखे गए एक पत्र में कर्नल पुरोहित ने बताया था कि पूछताछ के दौरान उनके कपड़े उतारे गए, उनके प्राइवेट पार्ट पर वार किया गया और उनके बाल पकड़ कर खींचा गया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -