Saturday, November 16, 2024
Homeदेश-समाजउत्तराखंड में आ सकता है बड़ा भूकंप, नेपाल में आने वाले भूकंप पश्चिम की...

उत्तराखंड में आ सकता है बड़ा भूकंप, नेपाल में आने वाले भूकंप पश्चिम की तरफ बढ़ रहे: IIT कानपुर के साइंटिस्ट ने जताई चिंता

साइंटिस्ट जावेद मलिक ने बताया "एक ही जगह पर बार-बार भूकंप आना चिंताजनक बात है। इसके अलावा कम मैग्नीट्यूड के ज्यादा भूकंप आना भी एक बड़े भूकंप की आशंका है। उनके मुताबिक अगर यही हाल रहा तो इससे भारत का उत्तराखंड भी प्रभावित हो सकता है।"

नेपाल में तबाही मचाने वाले भूकंप को देखने के बाद आईआईटी कानपुर के एक साइंटिस्ट ने भविष्य में आने वाले खतरे पर बात की है। साइंटिस्ट ने कहा है कि ये कम मैग्नीट्यूड के ज्यादा भूकंप आना एक बड़े भूकंप के आने की आशंका है।

साइंटिस्ट का नाम प्रोफेसर जावेद मलिक है। आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा- “एक ही जगह पर बार-बार भूकंप आना चिंताजनक बात है। इसके अलावा कम मैग्नीट्यूड के ज्यादा भूकंप आना भी एक बड़े भूकंप की आशंका है। उनके मुताबिक अगर यही हाल रहा तो इससे भारत का उत्तराखंड भी प्रभावित हो सकता है।”

उन्होंने बताया कि ये एक ट्रेंड देखा गया है कि नेपाल में आने वाले भूकंप वेस्ट की तरफ बढ़ रहे हैं। अगर ऐसा ही रहा तो इसका दुष्प्रभाव उत्तराखंड पर पड़ेगा। संभव है उत्तराखंड में भी ऐसा बड़ भूकंप आए। अनुसंधान के दौरान यह भी सामने आया है कि दरारों में जब पानी जाता है तो उससे वाटर प्रेशर बनता है और उसकी वजह से भूकंप की आशंका बढ़ जाती है।

जानकारी के मुताबिक आईआईटी कानपुर में एक प्रोजेक्ट के चलते फॉल्ट लाइंस को मार्क किया गया जहाँ भूकंप आने की आशंका है या वहाँ भविष्य में प्लेट्स खिसक सकती है। उनकी इस स्टडी से अर्बन डेवलपर्स और प्लॉनर्स को आसानी होगी।

उन्हें पता चलेगा कि किन जगहों पर भारी कंस्ट्रक्शन और प्रोजेक्ट्स नहीं लाने हैं ताकि भूकंप की आशंका से सुरक्षित रहा जा सके। इस स्टडी ने यह भी अनुमान लगाया है कि अगर भूकंप आएगा तो कितने मैग्नीट्यूड का आएगा।

बता दें कि नेपाल में शुक्रवार को आए भूकंप से भारी तबाही मची। जिसमें 129 लोगों की मौत हुई जबकि कई घायल हो गए। भूकंप का सबसे ज्यादा प्रभाव रुकूम पश्चिम और जाजरकोट में पड़ा। किसी परिवार ने अपने घर के कई सदस्यों को खो दिया तो कहीं पूरा परिवार तबाह हो गया।

द काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट बताती है कि जिस समय भूकंप आया उस समय पंफा रावत जाजरकोट से भारत में अपने बेटे से बात कर रही थीं। अचानक भूकंप आया, घर गिरा और वो उनके पति और दो बेटे मलवे में समा गए। पड़ोसियों ने मशक्कत से उन लोगों को वहाँ से निकाला जब उनकी जान बच पाई। इसी तरह एक परिवार के 6 के 6 सदस्य भूकंप के कारण चल बसे।

सीडीओ सुनार ने बताया कि जिले में जितने पत्थर और मिट्टी के घर थे सभी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वो लोग अब भी राहत-बचाव कार्य कर रहे हैं। घायलों को इलाज देने का प्रयास हो रहा है मगर स्वास्थ्यकर्मियों, उपकरणों और दवाइयों की कमी के कारण दिक्कत आ रही है। हालात ये हैं कि अभी कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सका है कि इस भूकंप ने कितनी तबाही मचाई

ऐसे ही रुकुम वेस्ट में इस आपदा से 52 से ज्यादा लोगों की जान गई। एक स्थानीय ने सुनाया कि कैसे एक घर में कुछ मेहमान आ रहे थे वो लोग भी इस भूकंप के कारण मलवे में दबकर मर गए। ऐसी कहानी सरस्वती की भी है। सरस्वती ने बताया कि जब घर गिरा तो वो बेहोश हो गई थीं। होश में आने के बाद पता चला कि उनकी बेटी और नाति-नातिन अब इस दुनिया में नहीं।

इस भूकंप में नालागड़ की डिप्टी मेयर सरिता सिंह की भी मृत्यु हो गई। खालंगा में घर गिरने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नेपाली कॉन्ग्रेस की ओर से वो डिप्टी मेयर पिछले सार बनी थीं। लेकिन एक भूकंप ने उनके राजनैतिक करियर के साथ उनकी जिंदगी भी उनसे ले ली।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

छत्तीसगढ़ में ‘सरकारी चावल’ से चल रहा ईसाई मिशनरियों का मतांतरण कारोबार, ₹100 करोड़ तक कर रहे हैं सालाना उगाही: सरकार सख्त

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा प्रभावित जशपुर जिला है, जहाँ ईसाई आबादी तेजी से बढ़ रही है। जशपुर में 2011 में ईसाई आबादी 1.89 लाख यानी कि कुल 22.5% आबादी ने स्वयं को ईसाई बताया था।

ऑस्ट्रेलिया में बनने जा रहा है दुनिया का सबसे ऊँचा श्रीराम मंदिर, कैंपस में अयोध्यापुरी और सनातन विश्वविद्यालय भी: PM मोदी कर सकते हैं...

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में बन रहे भगवान राम के मंदिर में अयोध्यापुरी और सनातन विश्वविद्यालय भी मौजूद हैं। यह विश्व का सबसे ऊँचा मंदिर होगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -