आज छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का कार्य संपन्न हो गया। मध्य प्रदेश में जहाँ सभी 230 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ, वहीं छत्तीसगढ़ में दूसरे दौर की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। शाम के पाँच बजे तक के मतदान के आँकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में 71.16 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 68.15 प्रतिशत मतदान हुआ।
मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए 2,533 उम्मीदवार मैदान में थे। वहीं, छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 958 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई। अब सभी के भविष्य का फैसला 3 दिसंबर 2023 को मतगणना के साथ हो जाएगा।
मध्य प्रदेश में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम रंजन ने बताया कि रतलाम के सैलाना विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 85.49 प्रतिशत वोट पड़े। उन्होंने बताया कि खिलचीपुर राजगढ़ में मतदान 84.17 प्रतिशत रहा। वहीं, सिवनी के बरघाट विधानसभा क्षेत्र में 84.16 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं, भिंड में सबसे कम 50.41 प्रतिशत और ग्वालियर दक्षिण में 51.05 प्रतिशत मतदान हुआ
#WATCH | Bhopal: On voting trends in Madhya Pradesh elections, Chief Electoral Officer Anupam Rajan says, "The voting percentage till 5 pm is 71.16%… Constituency-wise, the highest voting percentage is in Ratlam's Sailana constituency, 85.49%… In Khilchipur Rajgarh, the… pic.twitter.com/9E5odfy60r
— ANI (@ANI) November 17, 2023
छत्तीसगढ़ में 68 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
चुनाव आयोग के आँकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान का प्रतिशत 68 से ज्यादा रहा। यहाँ की गरियाबंद की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ मतदान केंद्रों पर मतदान का काम 3 बजे ही समाप्त हो गया था। वहीं, बाकी की 69 सीटों पर मतदान शाम 5 बजे तक हुआ।
शाम पाँच बजे तक आधिकारिक तौर पर 67.48 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। ये आँकड़ा थोड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि कुछ लोग मतदान के लिए लाइनों में 5 बजे के बाद भी लगे थे। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए थे।