Friday, October 11, 2024
Homeराजनीतिछत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मतदान संपन्न: MP में 71 तो छग में 68%...

छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मतदान संपन्न: MP में 71 तो छग में 68% वोटिंग, 3 दिसंबर को आएँगे नतीजे

मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए 2,533 उम्मीदवार मैदान में उतरे, तो छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर 958 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई। अब सभी के भविष्य पर फैसला 3 दिसंबर 2023 को मतगणना के साथ हो जाएगा।

आज छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का कार्य संपन्न हो गया। मध्य प्रदेश में जहाँ सभी 230 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ, वहीं छत्तीसगढ़ में दूसरे दौर की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। शाम के पाँच बजे तक के मतदान के आँकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में 71.16 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 68.15 प्रतिशत मतदान हुआ।

मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए 2,533 उम्मीदवार मैदान में थे। वहीं, छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 958 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई। अब सभी के भविष्य का फैसला 3 दिसंबर 2023 को मतगणना के साथ हो जाएगा।

मध्य प्रदेश में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम रंजन ने बताया कि रतलाम के सैलाना विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 85.49 प्रतिशत वोट पड़े। उन्होंने बताया कि खिलचीपुर राजगढ़ में मतदान 84.17 प्रतिशत रहा। वहीं, सिवनी के बरघाट विधानसभा क्षेत्र में 84.16 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं, भिंड में सबसे कम 50.41 प्रतिशत और ग्वालियर दक्षिण में 51.05 प्रतिशत मतदान हुआ

छत्तीसगढ़ में 68 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

चुनाव आयोग के आँकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान का प्रतिशत 68 से ज्यादा रहा। यहाँ की गरियाबंद की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ मतदान केंद्रों पर मतदान का काम 3 बजे ही समाप्त हो गया था। वहीं, बाकी की 69 सीटों पर मतदान शाम 5 बजे तक हुआ।

शाम पाँच बजे तक आधिकारिक तौर पर 67.48 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। ये आँकड़ा थोड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि कुछ लोग मतदान के लिए लाइनों में 5 बजे के बाद भी लगे थे। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस्लामी कट्टरपंथियों की जिस हिंसा में घायल हुए 12 पुलिसकर्मी, उसे वापस लेगी कर्नाटक की कॉन्ग्रेस सरकार: सड़क पर उतर भीड़ ने थाने, अस्पताल...

कर्नाटक हुबली हिंसा के मामले को राज्य की कॉन्ग्रेस सरकार ने वापस लेने का निर्णय लिया है। इस फैसले का कारण पीछे उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की सिफारिश को कहा जा रहा है।

लखनऊ के नीलमाथा मंदिर की दुर्गा प्रतिमा को मशीन से काट किया खंडित, बवाल के बाद पुलिस तैनात: मांस फेंकने पर इससे पहले अलीमा...

लखनऊ के नीलमथा में मंदिर में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा को उपद्रवियों ने खंडित कर दिया है। माता के चार हाथों को मशीन से काट दिया गया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -