Tuesday, November 26, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'जीत के बाद हिन्दुओं की समस्याओं से निपटूँगी, खत्म करूँगी उनकी दिक्कतें': पाकिस्तान आम...

‘जीत के बाद हिन्दुओं की समस्याओं से निपटूँगी, खत्म करूँगी उनकी दिक्कतें’: पाकिस्तान आम चुनाव में हिन्दू उम्मीदवार डॉ सवीरा प्रकाश

डॉक्टर सवीरा प्रकाश ने कहा कि 'बुनेर की बेटी' की उपाधि मिलने के बाद उनका मनोबल और बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि उनकी जीत के बाद दोनों देशों के हिन्दू बेहिचक उनसे संपर्क कर सकते हैं।

इस्लामी मुल्क पाकिस्तान में 8 फरवरी, 2024 को आम चुनाव होने हैं। इसे लेकर प्रक्रियाएँ शुरू हो चुकी हैं और उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भी भर दिया है। इसी बीच खैबर पख्तूनख्वा के बुनेर जिले से हिन्दू उम्मीदवार डॉ सवीरा प्रकाश चर्चा में है। उन्होंने कहा है कि अगर वो चुनाव जीत जाती हैं तो वो भारत-पाकिस्तान के बीच एक सेतु का काम करेंगी। सवीरा प्रकाश पेशे से डॉक्टर हैं। उनकी उम्र मात्र 25 वर्ष है। बुनेर के PK-25 सीट से वो उम्मीदवार हैं।

उन्हें भुट्टो-जरदारी परिवार की ‘पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP)’ ने उम्मीदवार बनाया है। डॉ सवीरा प्रकाश ने कहा है कि उन्हें ‘बुनेर की बेटी’ की उपाधि मिली है। उन्होंने दावा किया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के ‘मुस्लिम भाइयों’ ने न सिर्फ उन्हें वोट देने का वादा किया है, बल्कि उन्हें पूरा समर्थन भी दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर वो चुनी जाती हैं तो वो पाकिस्तान में हिन्दुओं की समस्याओं को हल करने में मदद करेंगी। उन्होंने खुद को एक देशभक्त हिन्दू करार दिया।

साथ ही डॉक्टर सवीरा प्रकाश ने कहा कि ‘बुनेर की बेटी’ की उपाधि मिलने के बाद उनका मनोबल और बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि उनकी जीत के बाद दोनों देशों के हिन्दू बेहिचक उनसे संपर्क कर सकते हैं, वो दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने के लिए एक सकारात्मक भूमिका निभाएँगी। सवीरा के पिता ओमप्रकाश भी डॉक्टर हैं। ‘संघाई सहयोग संगठन (SCO)’ में हिस्सा लेने PPP अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी मई 2023 में भारत आए थे। सवीरा ने इसे भारत-पाकिस्तान संबंधों को लेकर एक सकारात्मक कदम बताया।

सवीरा प्रकाश अपने निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाली पहली महिला हैं। उनका परिवार शुरू से PPP से जुड़ा रहा है। उन्होंने ‘अबोटाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज’ से 2022 में मेडिकल की डिग्री प्राप्त की। वो बुनेर में PPP की महिला विंग की जनरल सेक्रेटरी हैं। बुनेर के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इमरान नोशाद खान ने उनका समर्थन किया है। डॉ सवीरा प्रकाश महिला अधिकारों को लेकर खासी मुखर रही हैं। वो अपने पिता की तरह ही गरीबों की मदद करना चाहती हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘आप चुनाव जीते तो EVM सही, आप हारे तो हुई छेड़छाड़’: सुप्रीम कोर्ट ने सिस्टम बदलने से किया इनकार, अब बैलेट पेपर के लिए...

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस पीबी वराले की बेंच ने याचिका को सुनवाई के योग्य ही नहीं पाया।
- विज्ञापन -