मौलाना मसूद उर रहमान उस्मानी… सुन्नी उलेमा काउंसिल का उपाध्यक्ष। कट्टरपंथी तकरीरों के लिए मशहूर। शियाओं का दुश्मन नंबर -1… वो अब नहीं रहा। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रहने वाला मौलाना मसूद-उर-रहमान उस्मानी शियाओं के प्रति कट्टरता के लिए जाना जाता रहा है। वो हिंदुओं के खिलाफ भी जहर उगलता था, लेकिन आजकल ईरान को लेकर काफी तल्ख रवैया रखता था। उसकी हत्या का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बिजली की गति से आए हमलावरों के समूह ने उसे दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोलियों से छलनी कर दिया।
इस्लामाबाद में मौलाना मसूद उर रहमान उस्मानी की हत्या में दो से तीन बाइकों का इस्तेमाल किया गया है। CCTV फुटेज में भी हत्यारे दिख रहे हैं, वो मास्क लगाए हुए हैं। वो व्यस्त सड़क पर ही उस्मानी को ठोक देते हैं और फरार हो जाते हैं। इस हत्याकांड के मामले में अभी तक कोई भी हत्यारा सुरक्षाबलों के हत्थे नहीं चढ़ा है। इस हत्याकांड के साथ ही एक बार फिर से पाकिस्तान में ‘अज्ञात हमलावरों’ की दहशत कायम हो गई है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह कई गाड़ियों पर सवार होकर हत्यारे बेखौफ होकर मौलाना को मौत के घाट उतार देते हैं और आराम से फरार हो जाते हैं।
#Islamabad
— shahmir khan (@shahmir52_khan) January 5, 2024
Cctv footage of target killers who martyred religious scholar Masood ur Rehman usmani sb..#Pakistan #terrorism pic.twitter.com/yDOzfiIC8s
भारत के खिलाफ भी उगलता था आग, लेकिन इस बार ईरान था नाराज
मौलाना उस्मानी भारत के खिलाफ भी आग उगलता रहा है। वो भड़काऊ भाषण देने के लिए बदनाम था। उसने भारत में कई बार जिहाद का ऐलान किया था। हालाँकि, भारत में किसी आतंकी हमले में उसका हाथ कभी नहीं आया था। वहीं, दूसरी ओर ईरान इस समय पाकिस्तान के सुन्नी मौलानाओं से बेहद नाराज है। हाल ही में ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान इलाके में सुरक्षा बलों पर हमला हुआ था, जिसमें कई सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी।
ईरान ने इन हमलों का आरोप पाकिस्तानी आतंकियों और कट्टरपंथियों पर लगाया था। ऐसे में शक जताया जा रहा है कि इस बार ‘अज्ञात हमलावरों’ का लिंक ईरान से जुड़ रहा है। वैसे भी, उस्मानी की अंतिम यात्रा में ईरान विरोधी नारे लगाए गए हैं, जो इस बात की तरफ इशारा है कि ईरान के खिलाफ किस तरह से पाकिस्तानी मौलानाओं में गुस्सा भरा है।