Sunday, November 24, 2024
Homeदेश-समाजक्लास में बैठे-बैठे सीने में उठा दर्द, गिर पड़ा छात्र और हो गई मौत......

क्लास में बैठे-बैठे सीने में उठा दर्द, गिर पड़ा छात्र और हो गई मौत… 18 साल के लड़के की साइलेंट हार्ट अटैक से चली गई जान, सामने आया डराने वाला CCTV फुटेज

राजा लोधी को कोचिंग क्लास में बैठे-बैठे अचानक सीने में दर्द उठा और वह बेसुध होकर गिर पड़ा। उसे सहपाठी ने तुरंत सँभाला और वो दोबारा बैठने लगा, लेकिन...

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक 18 वर्षीय छात्र की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हो गई। छात्र का नाम राजा लोधी था और वह सागर जिले का रहने वाला था। वह इंदौर में ‘मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग’ (MPPSC) की तैयारी कर रहा था। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें छात्र बाकी साथियों के साथ कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रहा होता है, और वो अचानक अपनी मेज पर ही गिर जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना बुधवार (17 जनवरी, 2024) की है। राजा लोधी को कोचिंग क्लास में बैठे-बैठे अचानक सीने में दर्द उठा और वह बेसुध होकर गिर पड़ा। उसे सहपाठी ने तुरंत सँभाला और वो दोबारा बैठने लगा, लेकिन बेसुध होकर जमीन पर ही गिर पड़ा। इस घटना से तुरंत भगदड़ मच गई। हालाँकि, उसके दोस्तों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुँचा लिया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजा के गिरने और अस्पताल पहुँचने में महज 7 मिनट का समय लगा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ये घटना इंदौर के ‘माधव कोचिंग इंस्टीट्यूट’ में हुई।

घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल

जानकारी के मुताबिक, राजा लोधी इंदौर के सर्वानंद नगर में रहता था। वो स्नातक तृतीय वर्ष का छात्र था और माधव कोचिंग इंस्टीट्यूट के माध्यम से MPPCS की तैयारी भी कर रहा था। ये घटना बुधवार को दोपहर 12.49 बजे घटी। इस पूरी घटना का CCTV फुटेज वायरल हो रहा है।

पुलिस ने बताया कि राजा के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। राजा की मौत की वजह साइलेंट हार्ट अटैक बताया जा रहा है। साइलेंट हार्ट अटैक एक ऐसी स्थिति है जिसमें हृदय अचानक बंद हो जाता है, लेकिन व्यक्ति को कोई दर्द या अन्य लक्षण महसूस नहीं होते हैं। यह हृदय के उन हिस्सों को प्रभावित कर सकता है जो रक्त को शरीर के अन्य हिस्सों तक पहुँचाते हैं। राजा की मौत की खबर से उसके परिवार और दोस्तों में शोक की लहर है। वह एक मेधावी छात्र था और अपने भविष्य को लेकर बहुत आशान्वित था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जामा मस्जिद का सर्वे करने आई टीम, घेराबंदी कर मुस्लिम भीड़ ने की पत्थरबाजी: लाठी-आँसू गैस के गोलों से पुलिस ने संभल में हालात...

रविवार को संभल की जामा मस्जिद का दोबारा से सर्वे हुआ। जैसे ही सर्वे करने के लिए टीम पहुँची इस्लामी कट्टरपंथियों ने घेराबंदी कर पत्थरबाजी शुरू कर दी।

खालिस्तानी प्रेम में पहले भारत से पंगा, अब निज्जर हत्याकांड में दे रहे क्लीनचिट: अपने ही बुने जाल में उलझे जस्टिन ट्रूडो, बचने के...

खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाने वाले कनाडा के पीएम अब इससे बचने के लिए अपने अधिकारियों को बलि का बकरा बना रहे हैं।
- विज्ञापन -