महाराष्ट्र में भाजपा से 2.5 साल के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी मॉंग रही शिवसेना को रामदास रामदास आठवले ने खरी-खरी सुनाई है। केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के प्रमुख अठावले ने कहा है कि भाजपा मुख्यमंत्री का पद अपने सहयोगी को देगी नहीं, इसलिए शिवसेना को डिप्टी सीएम का पद स्वीकार लेना चाहिए। आरपीआई एनडीए का घटक है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी है। हालॉंकि अपने दम पर वह बहुमत हासिल नहीं कर पाई है। नतीजों के बाद से ही उसकी सहयोगी शिवसेना 2.5 साल के लिए सीएम पद मॉंग रही है। वह इस मसले पर बकायदा लिखित आश्वासन चाहती है।
Union Minister Ramdas Athawale: I don’t think BJP will agree for rotational Chief Minister, but the position of Deputy CM can be given to Shiv Sena for 5 years. I think Shiv Sena should accept the Dy CM’s position for Aaditya Thackeray and Devendra Fadnavis should be CM. pic.twitter.com/fG2TdUTThI
— ANI (@ANI) October 27, 2019
आठवले ने कहा, “बीजेपी रोटेशन आधारित सीएम पद के लिए सहमत नहीं होगी। उपमुख्यमंत्री का पद शिवसेना को दिया जा सकता है। आदित्य ठाकरे के लिए उपमुख्यमंत्री पद पर शिवसेना को मान जाना चाहिए। फडणवीस मुख्यमंत्री का पद सँभाले।”
आठवले ने कहा कि उनका कहना यह है कि भाजपा और शिवसेना को साथ आना चाहिए, क्योंकि जनता का जनादेश उनके साथ है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि निश्चित रूप से एनडीए (NDA) को उतनी सीटें नहीं मिलीं, जितनी अपेक्षित थीं, लेकिन फिर भी बहुमत है।
Shiv Sena should accept Deputy CM post for Aditya Thackeray for 5 years: Ramdas Athawale
— ANI Digital (@ani_digital) October 27, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/mGaFs6UDHB pic.twitter.com/vbr2PYpJey
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर निश्चित रूप से भाजपा का दावा बनता है। आठवले ने कहा कि वह दोनों पार्टियों से बात करेंगे और बातचीत के माध्यम से इस मुद्दे को हल करने के लिए कहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले चार-पाँच दिनों में दोनों पार्टी उचित निर्णय पर पहुँच जाएगी।
Maharashtra: Independent MLA Rajendra Raut from Barshi constituency met CM Devendra Fadnavis and extended his support to Bharatiya Janata Party (BJP). pic.twitter.com/50jMG5Yrt7
— ANI (@ANI) October 27, 2019
इस बीच, बरसी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय विधायक राजेंद्र राउत ने फडणवीस से मुलाकात की और भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया। बीजेपी की बागी विधायक गीता जैन ने भी फडणवीस को अपना समर्थन दिया है। बता दें कि गीता ने ठाणे में भयंदर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मेहता के खिलाफ चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी।
Maharashtra: BJP rebel MLA Geeta Jain met CM Devendra Fadnavis today and extended her support to BJP. She had contested against BJP’s candidate Narendra Mehta from Mira Bhayandar constituency in Thane. pic.twitter.com/isC7nUPdSN
— ANI (@ANI) October 27, 2019
इसके साथ ही युवा स्वाभिमान पार्टी ने भी फडणवीस को खत लिखकर अपना समर्थन देने की बात कही है। रवि राणा अमरावती के बडनेरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। इस चुनाव में उन्होंने शिवसेना के प्रीति संजय को 15 हजार से अधिक वोटों से हराया है।
Yuva Swabhiman Party MLA Ravi Rana writes to Devendra Fadnavis offering his unconditional support to BJP. Ravi Rana is MLA from Badnera Assembly constituency in Amravati, he defeated Shiv Sena’s Band Priti Sanjay by a margin of 15,541 votes. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/tfUzO3ZRf6
— ANI (@ANI) October 27, 2019
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को पूर्ण बहुमत है। 288 सीटों पर हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी की 105 और शिवसेना 56 सीटें आई हैं, जबकि कॉन्ग्रेस ने 44 और एनसीपी ने 54 सीटों पर जीत दर्ज की।