Friday, May 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपाकिस्तान में एक और हिन्दू मंदिर किया गया ध्वस्त: अब इसकी जगह बनेगा शॉपिंग...

पाकिस्तान में एक और हिन्दू मंदिर किया गया ध्वस्त: अब इसकी जगह बनेगा शॉपिंग मॉल, पहले भी हो चुका था हमला

1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय यहाँ रहने वाले हिन्दू भारत चले आए थे। इसके बाद मंदिर को बंद कर दिया गया था। बताया गया कि इस मंदिर पर 1992 में कुछ कट्टरपंथियों ने भी हमला किया था और एक हिस्सा तोड़ दिया था।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य में एक हिन्दू मंदिर को तोड़ दिया गया। इस मंदिर को तोड़ अब इस जगह पर एक बड़ी इमारत खड़ी की जा रही है। इस मंदिर को गिराने की अनुमति पाकिस्तान की सरकार ने ही दी है। यह मंदिर पिछले लगभग 70 वर्षों से बंद था।

पाकिस्तान की समाचार वेबसाइट डॉन के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा में अफगानिस्तान सीमा पर स्थित लंडी कोटल शहर में यह हिन्दू मंदिर तोड़ा गया है। यह मंदिर लंडी कोटल में बीच बाजार में स्थित था। यह मंदिर 1947 से ही वीरान था।

1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय यहाँ रहने वाले हिन्दू भारत चले आए थे। इसके बाद मंदिर को बंद कर दिया गया था। बताया गया कि इस मंदिर पर 1992 में कुछ कट्टरपंथियों ने भी हमला किया था और एक हिस्सा तोड़ दिया था।

मंदिर की स्थिति दयनीय थी और काफी प्राचीन होने के बाद भी पाकिस्तान की सरकार ने इसके संरक्षण के कदम ना उठा कर इसे गिराने की मंजूरी दे दी। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस मंदिर की जगह एक बड़ी इमारत बनाने को लेकर सरकार ने कोई आपत्ति नहीं जाहिर की।

यहाँ तक कि सरकार ने यह मानने से इनकार कर दिया कि इस जगह पर कोई मंदिर भी था। मंदिर की जगह पर कौन नई इमारत बनवा रहा है, इस बात की भी जानकारी ना सरकारी अधिकारियों ने दी और ना ही इस साईट पर काम करने वाले मजदूरों ने।

राजस्व विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि लंडी कोटल की पूरी बाजार का इलाका सरकार के स्वामित्व वाला है लेकिन इसमें मंदिर का कहीं कोई जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि इसी कारण से बिल्डर को यहाँ एक बड़ी इमारत बनाने की अनुमति दी गई।

रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर के संरक्षण की जिम्मेदारी औकफ बोर्ड की होती है। हालाँकि, लंडी कोटल खैबर जिले में स्थित है जो कि एक कबीलाई इलाका है और यहाँ बोर्ड का ना ही कोई दफ्तर है और ना ही कोई कर्मचारी है।

लंडी कोटल में तैनात अन्य अधिकारियों ने भी मंदिर तोड़ कर इमारत खड़ी किए जाने को लेकर अनभिज्ञता जताई है और दोष एक दूसरे के मत्थे मढ़ने का प्रयास किया। एक अधिकारी ने जानकारी ना होने की बात कही तो दूसरे ने कहा कि पूरी प्रक्रिया का पालन हुआ है। हालाँकि, मंदिर के तोड़ने के विषय में संतोषजनक जवाब कोई नहीं दे पाया।

डॉन से बात करते हुए पाकिस्तान हिन्दू मैनेजमेंट कमिटी के हारून सरब्दियाल ने कहा कि मंदिर को संरक्षित करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की थी। उन्होंने बताया कि जिले के कई विभाग इस जिम्मेदारी से बंधे हुए हैं कि वह मंदिर का संरक्षण करें। उन्होंने चिंता जताई कि ऐसे ही चलता रहा तो हिन्दुओं के सभी मंदिर नष्ट हो जाएँगे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘अनुच्छेद 370 को हमने कब्रिस्तान में गाड़ दिया, इसे वापस नहीं लाया जा सकता’: PM मोदी बोले- अलगाववाद को खाद-पानी देने वाली कॉन्ग्रेस ने...

पीएम मोदी ने कहा, "आजादी के बाद गाँधी जी की सलाह पर अगर कॉन्ग्रेस को भंग कर दिया गया होता, तो आज भारत कम से कम पाँच दशक आगे होता।

स्वाति मालीवाल पर AAP का यूटर्न: पहले पार्टी ने कहा कि केजरीवाल के पीए विभव ने की बदतमीजी, अब महिला सांसद के आरोप को...

कल तक स्वाति मालीवाल के साथ खड़ा रहने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी ने अब यू टर्न ले लिया है और विभव कुमार के बचाव में खड़ी है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -