Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजमोहम्मद आज़ाद ने ईंट फेंक कर राजकपूर शर्मा को मार डाला: पहले से रहा...

मोहम्मद आज़ाद ने ईंट फेंक कर राजकपूर शर्मा को मार डाला: पहले से रहा है आपराधिक इतिहास, दूसरी मंजिल से जानबूझकर किया था वार

सिर पर ईंट लगने से राजकपूर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालत गंभीर होते देख पीड़ित को DMCH में रेफर कर दिया गया।

बिहार के दरभंगा जिले में एक व्यक्ति की छत से ईंट फेंक कर हत्या कर दी गई है। 53 वर्षीय मृतक का नाम राजकपूर शर्मा है। हत्या का आरोप मोहम्मद आज़ाद नाम के व्यक्ति पर लगा है। पुलिस ने बताया है कि मोहम्मद आज़ाद का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। रविवार (16 जून 2024) को आरोपित को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया है। घटना गुरुवार (13 जून, 2024) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला दरभंगा जिले के थाना क्षेत्र बहेड़ी का है। यहाँ के वार्ड नंबर 10 में रहने वाले बिन्दे शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में उन्होंने बताया था कि 13 जून को रात लगभग 9 बजे उनके चचेरे भाई राजकपूर शर्मा पैदल ही कहीं जा रहे थे। इसी रास्ते में वार्ड नंबर 10 में ही मोहम्मद आज़ाद का भी घर पड़ता है। रात में वह अपनी छत पर था। जैसे ही राजकपूर आरोपित आज़ाद के घर के सामने से गुजरे उनके सिर पर ईंट का जोरदार वार हुआ।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि ये वार मोहम्मद आज़ाद द्वारा दूसरी मंजिल से जानबूझ कर हत्या कर देने की नीयत से किया गया था। सिर पर ईंट लगने से राजकपूर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको इलाज के लिए पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालत गंभीर होते देख पीड़ित को DMCH में रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने राजकपूर को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे। शनिवार (15 जून) को राजकपूर ने दम तोड़ दिया। उनकी मौत के बाद उनके परिजन बिन्दे शर्मा ने पुलिस में शिकायत दी।

पुलिस ने इस शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी। जाँच में पता चला कि नियामत के बेटे मोहम्मद आज़ाद ने जानबूझ कर राजकपूर के सिर पर दूसरी मंजिल से ईंट फेंकी थी। पुलिस ने मोहम्मद आज़ाद को आपराधिक प्रवृत्ति का बताते हुए कहा है कि वो पहले भी इस प्रकार के अपराध कर चुका है। आज़ाद का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है। वह पहले भी चोरी के केस में जेल काट चुका है। रविवार (16 जून) को मोहम्मद आज़ाद को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया है। मामले में पुलिस द्वारा आगे की जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

केरल के सरकारी स्कूल में मन रहा था क्रिसमस, हिंदू कार्यकर्ताओं ने पूछा- जन्माष्टमी क्यों नहीं मनाते: टीचरों ने लगाया अभद्रता का आरोप, पुलिस...

केरल के एक सरकारी स्कूल में क्रिसमस मनाए जाने पर कुछ हिन्दू कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जिन 3 खालिस्तानी आतंकियों ने गुरदासपुर पुलिस चौकी पर फेंके थे ग्रेनेड, उनका UP के पीलीभीत में एनकाउंटर: 2 एके-47 के साथ ग्रोक पिस्टल...

इस ऑपरेशन को यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है।
- विज्ञापन -