Friday, October 18, 2024
Homeविविध विषयअन्यभारतीय बल्लेबाजों की नकल कर गली क्रिकेट खेलने चले अहमद शहजाद, स्थानीय गेंदबाज ने...

भारतीय बल्लेबाजों की नकल कर गली क्रिकेट खेलने चले अहमद शहजाद, स्थानीय गेंदबाज ने 3 बार किया क्लीन बोल्ड: वीडियो वायरल, हुई बेइज्जती

अहमद शहजाद की बेईज्जती का वीडियो पाकिस्तान के त्रिचाल शहर का बताया जा रहा है, जहाँ वो स्थानीय फैन्स के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए। हालाँकि उनकी बुरी हालत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

काफी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में शामिल होकर अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले अहमद शहजाद ने इस साल पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की विश्वकप में बुरी हार को लेकर बाबर आजम को जमकर घेरा था। अहमद शहजाद ने न सिर्फ बाबर आजम, बल्कि शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान को भी लपेटे में लिया था और डिमांड की थी कि पाकिस्तानी क्रिकेट को तीनों बर्बाद कर दे रहे हैं। इस बीच, अहमद शहजाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो किसी बाग में लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहा है। खास बात तो ये है कि शहजाद जो खुद को तुर्रम खाँ कहता है, वो लोकल लड़के की बॉल भी नहीं झेल पाता और एक ओवर के भीतर 3-3 बार क्लीन बोल्ड हो जाता है।

अहमद शहजाद की बेईज्जती का वीडियो पाकिस्तान के त्रिचाल शहर का बताया जा रहा है, जहाँ वो स्थानीय फैन्स के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए। हालाँकि उनकी बुरी हालत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग अहमद शहजाद का वीडियो शेयर कर बोल रहे हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम चरस के नशे में रहती है। ये इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं और इन्हें गली के लड़के भी एक ओवर में 3 बार क्लीन बोल्ड कर दे रहे हैं।

एक एक्स यूजर ने तो यहाँ तक कह दिया कि ये स्टूडियो में बैठकर बकवास करने से कुछ नहीं होता। अगर आप भी अच्छा खेल रहे होते, तो ये दिन न देखने पड़ते।

सुहैब नाम के यूजर ने बाबर आजम की तस्वीर लगाकर लिखा, “लानत है।”

सैयद मुहम्मद हसन ने लिखा, “मैं किसी गली के बॉलर पर शॉट क्यों नहीं मार पाया, ये आप बाबर से पूछे क्यों कि वो 5 साल से किंग बना हुआ है-अहमद शहजाद”- हंसना मना है।

बता दें कि अहमद शहजाद ने बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान पर टीम में गुटबाजी का आरोप लगाया था। शहजाद ने तीनों ही खिलाड़ियों को टीम से निकालने की माँग की थी। हालाँकि अहमद शहजाद की बड़ी-बड़ी बातों के वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें बोल जा रहा है कि साल 2019 से खुद नेशनल टीम से बाहर अहमद शहजाद की इतनी भी औकात नहीं रह गई है कि वो किसी पर बोल सके।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बांग्लादेश को दिए गौरव के कई क्षण, पर अब अपने ही मुल्क नहीं लौट पा रहे शाकिब उल हसन: अंतिम टेस्ट पर भी संशय,...

साकिब के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अंत अब बिना आखिरी टेस्ट खेले ही हो सकता है। उनके देश वापसी को लेकर फिलहाल कोई स्पष्टता नहीं है, और वे दुबई से अमेरिका लौट सकते हैं।

गुजरात के गिर-सोमनाथ में तोड़े जो इस्लामिक ढाँचे (दरगाह+मस्जिद) वे अवैध: सुप्रीम कोर्ट को प्रशासन ने बताया क्यों चला बुलडोजर, मुस्लिम बता रहे थे...

गिर-सोमनाथ में मस्जिद-दरगाह गिराने में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना नहीं हुई है, यह वहाँ के कलेक्टर ने कहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -