राजस्थान में रहमान नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी बीवी को फोन पर ही तीन तलाक दे दिया था। 35 वर्षीय रहमान को भारत में लैंड करते ही एयरपोर्ट से ही हिरासत में ले लिया गया। उसने अपनी बीवी को कुवैत से ही फोन पर तीन तलाक देकर एक पाकिस्तानी महिला से निकाह रचा लिया था। वो वहाँ पर काम करता था। रहमान की सोशल मीडिया के जरिए मेहविश से मुलाकात हुई थी और सऊदी अरब में दोनों ने निकाह कर लिया था।
मेहविश भी एक टूरिस्ट वीजा पर पिछले महीने राजस्थान के चूरू में आई थी और रहमान के अब्बा-अम्मी के साथ रह रही है। पुलिस ने बताया कि हनुमानगढ़ के भादरा की रहने वाली 29 वर्षीय फरीदा बानो ने ने पिछले महीने ही अपने शौहर रहमान के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि न सिर्फ उसे फोन पर तीन तलाक दिया गया, बल्कि दहेज़ के लिए भी प्रताड़ित किया जाता था। वो कुवैत से जैसे ही जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा, हनुमानगढ़ पुलिस ने उसे दबोच लिया।
वहाँ गिरफ्तार करने से पहले उससे शुरुआती पूछताछ भी की गई। वहाँ से उसे पुलिस थाने लाया गया, फिर अगले दिन गिरफ़्तारी की कार्रवाई की गई। रहमान और फरीदा बानो का निकाह 2011 में हुआ था। इन दोनों का एक बेटा और एक बेटी भी है। रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्ट सेक्टर में काम करता था। जब वो मेहविश को चूरू में लेकर आया, तब फरीदा बानो ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई। मेहविश अपने अम्मी-अब्बू के साथ मायने में ही रह रही है।
राजस्थान के चूरू जिले के पीथीसर के रहने वाले रहमान ने पाकिस्तानी लड़की महविश से शादी की थी. रहमान की पहली पत्नी फरीदा बानो ने हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाने में दहेज प्रताड़ना और फोन पर तीन तलाक देने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले की जांच की, लेकिन रहमान विदेश में था. जैसे… pic.twitter.com/SESbA4ULGC
— AajTak (@aajtak) August 13, 2024
बता दें कि भारत में मोदी सरकार द्वारा कानून बनाए जाने के बाद तीन बार ‘तलाक’ शब्द कह कर तलाक देना असंवैधानिक है। पुलिस ने बताया कि रहमान और उसकी पहली बीवी फरीदा बानो के बीच पहले से ही अनबन थी, आगे की पूछताछ में और बातें पता चलेंगी। मेहविश फ़िलहाल 45 दिनों के टूरिस्ट वीजा पर भारत में ही है। बता दें कि तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बाद इससे पीड़ित कई महिलाओं को न्याय मिला है, पहले शरिया के तहत मुस्लिम पुरुष बीवी को बिना कागज़ी प्रक्रिया के छोड़ सकते थे।