Tuesday, July 15, 2025
Homeदेश-समाजकुवैत से फोन पर ही बीवी को दिया तीन तलाक, फिर पाकिस्तान से ले...

कुवैत से फोन पर ही बीवी को दिया तीन तलाक, फिर पाकिस्तान से ले आया नई बीवी: एयरपोर्ट पर लैंड करते ही दबोचा गया रहमान

रहमान और फरीदा बानो का निकाह 2011 में हुआ था। इन दोनों का एक बेटा और एक बेटी भी है। रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्ट सेक्टर में काम करता था।

राजस्थान में रहमान नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी बीवी को फोन पर ही तीन तलाक दे दिया था। 35 वर्षीय रहमान को भारत में लैंड करते ही एयरपोर्ट से ही हिरासत में ले लिया गया। उसने अपनी बीवी को कुवैत से ही फोन पर तीन तलाक देकर एक पाकिस्तानी महिला से निकाह रचा लिया था। वो वहाँ पर काम करता था। रहमान की सोशल मीडिया के जरिए मेहविश से मुलाकात हुई थी और सऊदी अरब में दोनों ने निकाह कर लिया था।

मेहविश भी एक टूरिस्ट वीजा पर पिछले महीने राजस्थान के चूरू में आई थी और रहमान के अब्बा-अम्मी के साथ रह रही है। पुलिस ने बताया कि हनुमानगढ़ के भादरा की रहने वाली 29 वर्षीय फरीदा बानो ने ने पिछले महीने ही अपने शौहर रहमान के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि न सिर्फ उसे फोन पर तीन तलाक दिया गया, बल्कि दहेज़ के लिए भी प्रताड़ित किया जाता था। वो कुवैत से जैसे ही जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा, हनुमानगढ़ पुलिस ने उसे दबोच लिया।

वहाँ गिरफ्तार करने से पहले उससे शुरुआती पूछताछ भी की गई। वहाँ से उसे पुलिस थाने लाया गया, फिर अगले दिन गिरफ़्तारी की कार्रवाई की गई। रहमान और फरीदा बानो का निकाह 2011 में हुआ था। इन दोनों का एक बेटा और एक बेटी भी है। रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्ट सेक्टर में काम करता था। जब वो मेहविश को चूरू में लेकर आया, तब फरीदा बानो ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई। मेहविश अपने अम्मी-अब्बू के साथ मायने में ही रह रही है।

बता दें कि भारत में मोदी सरकार द्वारा कानून बनाए जाने के बाद तीन बार ‘तलाक’ शब्द कह कर तलाक देना असंवैधानिक है। पुलिस ने बताया कि रहमान और उसकी पहली बीवी फरीदा बानो के बीच पहले से ही अनबन थी, आगे की पूछताछ में और बातें पता चलेंगी। मेहविश फ़िलहाल 45 दिनों के टूरिस्ट वीजा पर भारत में ही है। बता दें कि तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बाद इससे पीड़ित कई महिलाओं को न्याय मिला है, पहले शरिया के तहत मुस्लिम पुरुष बीवी को बिना कागज़ी प्रक्रिया के छोड़ सकते थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘यूक्रेन के साथ करो शांति समझौता, वरना लगाएँगे 100% टैरिफ’: पुतिन को ट्रम्प ने दिया 50 दिनों का अल्टीमेटम, नाटो के जरिए जेलेंस्की को...

ट्रंप ने रूस को धमकी देते हुए कहा है कि अगर 50 दिन में यूक्रेन से वह शांति समझौता नहीं करता तो उसके सामानों पर वह 100% टैरिफ लागू करेंगे।

पहले ‘पायलट की गलती’ वाली खबर चलाई, फिर फ्यूल कंट्रोल स्विच पर किया गुमराह: क्या एअर इंडिया हादसे में विदेशी मीडिया ने पहले ही...

लगता है कि सारा दोष पायलटों पर मढ़ के बोइंग की साख को बचाने के लिए किया जा रहा है। पायलटों को बलि का बकरा बनाना बोइंग की पुरानी आदत रही है।
- विज्ञापन -