Thursday, September 19, 2024
Homeराजनीतिदिल्ली MCD में भाजपा का स्कोर 12 में 7, AAP को 5 से करना...

दिल्ली MCD में भाजपा का स्कोर 12 में 7, AAP को 5 से करना पड़ा संतोष: जोनल कमेटियों के चुनाव में BJP ने मारी बाजी

दिल्ली नगर निगम के इस चुनाव के लिए मेयर शैली ओबेरॉय ने पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति से इनकार कर दिया था, जिसके बाद राष्ट्रपति ने दिल्ली के उपराज्यपाल को विशेष शक्तियाँ देते हुए कमेटियों के गठन, पदों पर नियुक्ति के अधिकार का आदेश जारी किया था।

दिल्ली नगर निगम (MCD) में बुधवार (4 सितंबर 2024) को 12 वार्ड समितियों के चुनाव हुए, जिसके नतीजे आ गए। एमसीडी के 12 वार्ड समितियों के चुनाव में 7 पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की, तो आम आदमी पार्टी को 5 जोन में जीत मिली। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एमसीडी के आयुक्त अश्वनी कुमार को चुनाव कराने के निर्देश दिए थे जिसके बाद उन्होंने एमसीडी के सभी जोन के उपायुक्तों को पीठासीन अधिकारी बनाया था।

इन चुनावी नतीजों से यह साफ हो गया है कि अब दिल्‍ली नगर निगम (एमसीडी) की स्टैंडिंग कमेटी पर बीजेपी का दबदबा रहेगा। एमसीडी की स्‍टैंडिंग कमेटी वो संस्‍था होती हो जो निगम से जुड़े सभी बड़े फैसले लेती है।

दिल्ली एमसीडी जोन कमेटियों के चुनावी नतीजे

  • शाहदरा साउथ जोन से संदीप कपूर चेयरमैन पद पर निर्वाचित हुए हैं, जबकि डिप्टी चेयरमैन पद पर संजीव सिंह और स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर नीमा भगत निर्वाचित हुए हैं। संदीप कपूर को 211, संजीव सिंह को 190 और नीमा भगत को 133 वोट मिले।
  • शाहदरा नार्थ जोन में भाजपा की जीत हुई है। शाहदरा नार्थ जोन के पद पर चेयरमैन प्रमोद गुप्ता, डिप्टी चेयरमैन रितेश सूजी और स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर सतपाल सिंह ने जीत दर्ज की है।
  • वेस्ट जोन में आम आदमी पार्टी ने कब्ज़ा किया है। वेस्ट जोन से चेयरमैन के पद पर साहिब कुमार, डिप्टी चेयरमैन के पद पर मंजू और स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर प्रवीण कुमार ने निर्विरोध जीत हुई। मतदान से पहले भाजपा ने आंकड़ा कम होने की वजह नॉमिनेशन वापस ले लिया था।
  • नजफगढ़ जोन में चेयरमैन के पद पर अमित खरखरी, डिप्टी चेयरमैन तिलोत्मा चौधरी और स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर पूनम भारद्वाज निर्वाचित हुई हैं। अमित खरखरी को 127, तिलोत्मा चौधरी को 130 और पूनम भारद्वाज को 133 वोट मिले।
  • रोहणी जोन पर आप की ओर से चेयरमैन पद पर सुमन अनिल राणा, डिप्टी चेयरमैन धर्म रक्षक, स्थायी समिति सदस्य पर दौलत राम की जीत हुई है। सुमन अनिल राणा को 22, धर्म रक्षक को 49 और दौलत राम को 44 वोट मिले।
  • केशवपुरम जोन के चेयरमैन पद पर बीजेपी के योगेश वर्मा, डिप्टी चेयरमैन पद पर बीजेपी के सुशील और स्टैंडिंग कमेटी मेंबर शिखा भारद्वाज जीतीं। योगेश वर्मा को 64, सुशील को 67 और शिखा भारद्वाज को 58 वोट मिले।
  • करोल बाग में आम आदमी पार्टी के राकेश जोशी को चेयरमैन, ज्योति गौतम को डिप्टी चेयरमैन पद पर जीत मिली, सदस्यों में अंकुर नारंग को जीत मिली। राकेश जोशी को 89, ज्योति गौतम को 140 और अंकुर नारंग को 87 वोट मिले।
  • सिटी सदर-पहाड़ गंज जोन से मोहम्मद सादिक चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन पर किरण बाला जीतीं। स्थायी समिति मेंबर पौरदीप सिंह की जीत हुई है। मोहम्मद सादिक को 79, किरण बाला को 77 और पौरदीप सिंह को 74 वोट मिले।
  • नरेला जोन वार्ड कमेटी चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की। नरेला जोन में भाजपा के पवन कुमार (वार्ड नं. 30) अध्यक्ष चुने गए. उपाध्यक्ष पद पर भाजपा की बबीता (वार्ड नं. 31) ने जीत दर्ज की। वहीं, स्थायी समिति के लिए भाजपा की अंजू देवी (वार्ड नं. 29) को चुना गया।
  • सेंट्रल जोन में अध्यक्ष पद पर भाजपा की सुगंधा (वार्ड नं.178) ने जीत दर्ज की है। वहीं, शरद कपूर (वार्ड नं.146 ) उप अध्यक्ष चुने गए। स्थायी समिति के लिए भाजपा के ही राज पाल सिंह (वार्ड नं.174) चुने गए।
  • साउथ जोन में खास बात रही कि जोन अध्यक्ष पद पर पर्याप्त संख्या होने के बावजूद आप ने बीजेपी से टाई किया। यानी आप के 4 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग कर दी। इसके बाद लकी ड्रॉ के जरिए फैसला हुआ. इसमें आम आदमी पार्टी उम्मीदवार कृष्ण जाखड़ विजय घोषित किए गए।
  • भाजपा ने सिविल लाइन जोन में शानदार जीत दर्ज की। अनिल कुमार त्यागी (वार्ड नं. – 06) वार्ड कमेटी के चेयरमैन और रेखा (वार्ड नं. – 12) डिप्टी चेयरमैन चुनीं गई। वहीं, स्थायी समिति के लिए राजा इकबाल सिंह (वार्ड नं. -13) चुने गए हैं।

बता दें कि दिल्ली नगर निगम के इस चुनाव के लिए मेयर शैली ओबेरॉय ने पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति से इनकार कर दिया था, जिसके बाद राष्ट्रपति ने दिल्ली के उपराज्यपाल को विशेष शक्तियाँ देते हुए कमेटियों के गठन, पदों पर नियुक्ति के अधिकार का आदेश जारी किया था। इसके बाद एलजी वीके सक्सेना ने पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की और चुनावी प्रक्रिया संपन्न हो गई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पेजर वालों को दफनाने गए, दूसरे ब्लास्ट में उड़ गए… लेबनान में अब वॉकी-टॉकी में धड़ाधड़ विस्फोट, इजरायल के हमले में फिर कई हिज़्बुल्लाह...

विस्फोट छोटे पैमाने पर थे, लेकिन पिछले दिन हुए हमलों से मेल खाते हैं। लेबनान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी NNA ने दावा किया कि बेका क्षेत्र में 3 की मौत हुई है।

जब आई मुश्किल परिस्थिति तो हनुमान चालीसा और ‘ॐ नमः शिवाय’ ने दिया साथ: साथ बैठे गौतम गंभीर और विराट कोहली, याद किए मैदान...

गौतम गंभीर ने याद किया कि विराट कोहली ने बताया था कि वो हर गेंद से पहले 'ॐ नमः शिवाय' जपते थे और इसके बाद उन्हें खेलने में सुविधा होती थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -