Friday, September 20, 2024
Homeदेश-समाजभिवंडी में मस्जिद के पास गुजर रही थी गणपति विसर्जन शोभायात्रा, अचानक होने लगा...

भिवंडी में मस्जिद के पास गुजर रही थी गणपति विसर्जन शोभायात्रा, अचानक होने लगा पथराव: हालात को सँभालने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई लोग घायल

अचानक हुए इस हमले से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इतना ही नहीं, गणपति की प्रतिमा को भी नुकसान पहुँचा। आसपास के हिन्दुओं को इस हमले की जैसे ही जानकारी मिली, वे घटनास्थल पर पहुँच गए। हिंदुओं ने हमलावरों पर कठोर कार्रवाई की माँग करते हुए नारेबाजी करने लगे। इधर, हमलावरों की तरफ से भी जमावड़ा शुरू हो गया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, जिससे हालत तनावपूर्ण हो गए।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गणपति विसर्जन के लिए मंगलवार (17 सितंबर 2024) को निकाली जा रही शोभायात्रा पर एक मस्जिद के पास हमला कर दिया गया। पत्थरबाजी की वजह से भगवान गणेश की मूर्ति भी खंडित हो गई। घटना के हिन्दू पक्ष में आक्रोश फैल गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। हालात को सँभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के भिवंडी इलाके की घुघतनगर में मंगलवार की देर रात गणपति विसर्जन की शोभायात्रा निकाली गई। इसमें युवाओं के साथ-साथ महिलाएँ, बच्चे और बूढ़े सहित सैकड़ों लोग शामिल थे। शोभायात्रा प्रतिमा विसर्जित के लिए कामवारी नदी की तरफ जा रहा था। शोभायात्रा वंजारपट्टी नाका इलाके में हिंदुस्तानी मस्जिद के सामने जैसे ही पहुँची, वैसे ही पथराव शुरू कर दिया गया।

अचानक हुए इस हमले से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इतना ही नहीं, गणपति की प्रतिमा को भी नुकसान पहुँचा। आसपास के हिन्दुओं को इस हमले की जैसे ही जानकारी मिली, वे घटनास्थल पर पहुँच गए। हिंदुओं ने हमलावरों पर कठोर कार्रवाई की माँग करते हुए नारेबाजी करने लगे। इधर, हमलावरों की तरफ से भी जमावड़ा शुरू हो गया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, जिससे हालत तनावपूर्ण हो गए।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस बल ने हालात को सँभालने की कोशिश की, लेकिन हालात बिगड़ गए तो भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। हमले और फिर लाठीचार्ज की वजह से कई लोग घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस अधिकारी ज्ञानेश्वर चव्हाण ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

ACP ज्ञानेश्वर चव्हाण का कहना है कि विसर्जन के कार्यक्रम को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवा दिया गया है। हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। उन्होंने कहा कि हमलावरों की पहचान करवाई जा रही है। हिरासत में लिए गए लोगों से भी पूछताछ चल रही है। बकौल ज्ञानेश्वर चव्हाणके, चिन्हित किए गए सभी आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भले फाइनल हार गई टीम इंडिया, पर भारत की अर्थव्यवस्था में ₹11637 करोड़ जोड़ गया क्रिकेट वर्ल्ड कप: 48 हजार नई नौकरियाँ भी पैदा...

ICC द्वारा जारी की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 45 दिन चले इस विश्व कप के कारण भारत की अर्थव्यवस्था को ₹11,637 करोड़ का फायदा मिला है।

नंदू पासवान और गौतम पासवान के विवाद में जली नवादा की महादलित बस्ती, ‘बहुजनों पर हमला’ बता जाति की आग लगाने निकल पड़े राहुल...

बिहार को एक बार फिर से जातीय हिंसा की आग में झोंकने की कोशिश की जा रही है। नवादा में महादलित समुदाय के दर्जनों घरों में आग लगा दी गई।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -