Monday, October 7, 2024
Homeविविध विषयअन्यभारतीय हॉकी टीम ने चीन को 1-0 से हराकर रिकॉर्ड 5वीं बार जीता एशियन...

भारतीय हॉकी टीम ने चीन को 1-0 से हराकर रिकॉर्ड 5वीं बार जीता एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब, पूरे टूर्नामेंट में नहीं हारा एक भी मैच

भारतीय टीम ने मैच के चौथे क्वार्टर में बढ़त हासिल की, जब डिफेंडर जुगराज सिंह ने मैच के 10वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल किया। यह गोल निर्णायक साबित हुआ और भारतीय टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की।

भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चीन को 1-0 से हराया और रिकॉर्ड 5वीं बार इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम किया। यह ऐतिहासिक मुकाबला मंगलवार, 17 सितंबर 2024 को चीन के हुलुनबुइर में खेला गया। भारतीय टीम की इस धमाकेदार जीत ने उन्हें एशियन हॉकी में एक बार फिर शीर्ष स्थान पर पहुँचा दिया है।

इस फाइनल मैच की शुरुआत दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर के साथ हुई। पहले तीन क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी, जिससे मुकाबला 0-0 की बराबरी पर रहा। भारतीय टीम ने मैच के चौथे क्वार्टर में बढ़त हासिल की, जब डिफेंडर जुगराज सिंह ने मैच के 10वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल किया। यह गोल निर्णायक साबित हुआ और भारतीय टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की।

हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में एक और जीत

कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारतीय हॉकी टीम ने टूर्नामेंट के सभी मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। खासकर फाइनल में चीन के खिलाफ यह जीत टीम के मजबूत डिफेंस और संगठित खेल का परिणाम थी। भारतीय टीम ने पूरे मैच के दौरान शानदार रणनीति अपनाई और चीन को गोल करने के किसी भी मौके से वंचित रखा।

भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि

इस जीत के साथ भारतीय टीम ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब 5वीं बार अपने नाम किया। भारतीय टीम ने इससे पहले 2011, 2013, 2018 और 2023 में यह खिताब जीता था। 2018 में भारत और पाकिस्तान संयुक्त विजेता बने थे। इस प्रकार, भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के आठ सीजन में पाँच बार विजेता बनकर अपनी श्रेष्ठता साबित की है।

टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अजेय रेकॉर्ड

भारत ने इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा। टीम ने अपने पूल स्टेज के सभी मैच जीते और सीधे सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में भारत ने साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इससे पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 2-1, मलेशिया को 8-1, चीन को 3-0 और जापान को 5-0 से हराया था।

चीन की हॉकी टीम ने इस साल पहली बार एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई। चीन की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में भारत की मजबूत डिफेंस और आक्रामक खेल ने उन्हें पीछे छोड़ दिया।

भारतीय टीम की इस जीत ने एशियन हॉकी में उनके प्रभुत्व को फिर से स्थापित किया है। हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी और जुगराज सिंह के निर्णायक गोल ने भारत को 5वीं बार इस प्रतिष्ठित खिताब का विजेता बना दिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

माता-पिता के सामने हिंदू बच्चों के कटवाए अंग, धर्मांतरण से इनकार तो सूली पर लटका जिंदा जलवाया… जिस फ्रांसिस जेवियर को ‘संत’ कहते हैं...

जिस फ्रांसिस जेवियर को 'संत' कह प्रचारित किया जाता है, उसका गोवा की डेमोग्राफी बदलने में बड़ा योगदान है। जानिए कैसे हिंदुओं को धर्मांतरण नहीं करने पर यातना दी गई, कैसे मंदिरों की पहचान मिटाई गई?

RG Kar अस्पताल के 10 डॉक्टर-59 स्टाफ सस्पेंड, रेप-मर्डर के बाद बनी जाँच कमेटी का आदेश: यौन शोषण-धमकी-वसूली के आरोपों पर शुरू हुई कार्रवाई

आरोपितों पर जूनियर स्टाफ को देर रात नशा और शराब खरीदने के लिए मजबूर करने और लड़कों के कॉमन रूम में अश्लील हरकतें करने के लिए मजबूर करने का भी आरोप है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -