मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक प्राइवेट स्कूल में कासिम रेहान नाम के टीचर ने साढ़े 3 साल की अपनी छात्रा से रेप किया है। कासिम इस स्कूल के आईटी डिपार्टमेंट में पढ़ाता था। घटना सोमवार (16 सितंबर 2024) की है। पुलिस ने केस दर्ज कर के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। स्कूल प्रशासन पर घटना को दबाकर आरोपित को बचाने की कोशिश का आरोप लगा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भोपाल के कमलानगर थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली साढ़े 3 साल की पीड़िता सोमवार को अपने घर पहुँची। पीड़िता की माँ को बेटी की तबीयत ठीक नहीं लगी। उसने जाँच की तो उसके प्राइवेट पार्ट पर घाव दिखा। जब माँ ने बेटी से इसकी वजह पूछी तो असलियत सामने आई। बच्ची ने टीचर कासिम रेहान की करतूत बताई।
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: Bhopal Police Commissioner, Harinarayan Chari Mishra says, "A complaint was filed in the Kamlanagar police station regarding molestation with a 3.5-year-old girl…The accused in this incident is the teacher of the school who has been arrested by… pic.twitter.com/B1EfgqLNYK
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 18, 2024
कासिम रेहान स्कूल में आईटी का टीचर है। इसके बाद बच्ची के माता-पिता स्कूल पहुँचे। यहाँ उन्होंने प्रिंसिपल व मैनेजमेंट सहित अन्य स्टाफ से कासिम की करतूत बताई। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि उनकी शिकायत पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और न ही कासिम के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई। आखिरकार पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी।
Bhopal, Madhya Pradesh: A three-year-old girl was allegedly raped by a school teacher in Bhopal.
— IANS (@ians_india) September 18, 2024
The school principal Swati says, "I did not have the information earlier. The name of the accused is Qasim Rehan, he used to work in the IT department in our school…" pic.twitter.com/6EzSvW7VPa
पीड़िता के परिजनों की इस तहरीर का संज्ञान लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस FIR में कासिम रेहान को नामजद आरोपित बनाया गया है। उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं सहित पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने कासिम को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। मामले की जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
स्कूल की प्रिंसिपल स्वाति ने मामले को दबाने या शिकायत पर ध्यान नहीं देने का खंडन किया है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें पुलिस से मिली। आरोपित पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि इस मामले को दबाने जैसी शिकायतों की भी जाँच की जाएगी। अगर आरोप सच निकला तो स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई होगी।