Saturday, November 23, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयअमेरिका में फिर से मंदिर पर हमला, लिखा- हिंदू वापस जाओ, मोदी-जयशंकर आतंकी… अमेरिकी...

अमेरिका में फिर से मंदिर पर हमला, लिखा- हिंदू वापस जाओ, मोदी-जयशंकर आतंकी… अमेरिकी सांसद बोले- इस घृणा अपराध के जिम्मेदारों पर हो कार्रवाई

न्यूयॉर्क में मंदिर को अपवित्र करने की घटना के 10 दिन के भीतर कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में मंदिर को अपवित्र करने का काम किया गया। साथ ही घृणित नारे भी लिखे गए जिसमें हिंदू वापस जाओ जैसी हिंदू घृणा फैलाने वाली बातें थीं।

अमेरिका में फिर से हिंदू मंदिर पर हमला करने का मामला सामने आया है। ताजा घटना कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो काउंटी में बुधवार (25 सितंबर 2024) की है। पुलिस अपनी जाँच कर रही है। बताया जा रहा है कि अराजक तत्वों ने मंदिर के बाहर हिंदू विरोधी बातें बोर्ड पर लिखीं। साथ ही साथ पीएम मोदी को गाली भी लिखी। अनुमान है कि इसके पीछे खालिस्तानी तत्वों का हाथ हो सकता है।

इस हमले की जानकारी बीएपीएस पब्लिक अफेयर नाम के अकॉउंट से साझा की गई है। उन्होंने बताया- न्यूयॉर्क में मंदिर को अपवित्र करने की घटना के 10 दिन के भीतर कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में मंदिर को अपवित्र करने का काम किया गया। साथ ही घृणित नारे भी लिखे गए जिसमें ‘हिंदू वापस जाओ’ जैसी हिंदू घृणा फैलाने वाली बातें थीं।

बता दें कि ये घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी दौरे के बाद सामने आई है। वीडियो में देख सकते हैं कि बोर्ड पर लिखा है- ‘मोदी और जयशंकर आतंकी हैं’ वहीं नीचे जमीन पर ‘फ$ मोदी’ लिखा हुआ है।

इस घटना के बाद सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ के अधिकारी ने चेतावनी देते हुए– जो किया गया है वो ऐसी चीज नहीं है जो दब जाएगी या उसे भुला दिया जाएगा। जिसने भी यह किया है उसे न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। अगर आपने किया है तो खुद सामने आ जाएँ।

इस मामले को अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने भी उठाया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- “हिंदू अमेरिकियों के प्रति इस प्रकार की नफरत और बर्बरता भयावह और नैतिक रूप से गलत है। न्याय विभाग को इन घृणा अपराधों की जाँच करनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों को कानून के तहत पूरी तरह जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।”

न्यूयॉर्क में भी हुआ था हिंदू मंदिर पर हमला

बता दें कि इससे पहले 16 सितंबर को न्यूयॉर्क से हिंदू मंदिर पर हमले की खबर आई थी। बताया गया था कि न्यूयॉर्क के मेलविले क्षेत्र में स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को असामाजिक तत्वों द्वारा नुकसान पहुँचाया गया था। सोशल मीडिया पर सामने आई फुटेज के अनुसार, मेलविले में हिंदू मंदिर के बाहर सड़क और प्रतीक चिह्नों पर स्प्रे पेंट से आपत्तिजनक शब्द लिखे गए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अडानी के बाद अमेरिका के निशाने पर एक और भारतीय: न्याय विभाग ने संजय कौशिक पर अमेरिकी एयरक्राफ्ट तकनीक रूस को बेचने का लगाया...

अमेरिका में अडानी समूह के बाद एक और भारतीय व्यक्ति को निशाना बनाया गया है। संजय कौशिक नाम के एक और भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।

छात्रों को तिलक लगाने और ‘जय श्रीराम’ ने रोका: हिमाचल प्रदेश के संस्कृत विश्वविद्यालय में हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन, कहा- प्रोफेसर के खिलाफ...

हिमाचल प्रदेश के संस्कृत संस्थान के छात्रों ने आरोप लगाया है कि एक प्रोफेसर तिलक लगाने और जय श्री राम का नारा लगाने से मना करता है।
- विज्ञापन -