Less than 10 days after the desecration of the @BAPS Mandir in New York, our Mandir in the Sacramento, CA area was desecrated last night with anti-Hindu hate: “Hindus go back!” We stand united against hate with prayers for peace.
— BAPS Public Affairs (@BAPS_PubAffairs) September 25, 2024
इस हमले की जानकारी बीएपीएस पब्लिक अफेयर नाम के अकॉउंट से साझा की गई है। उन्होंने बताया- न्यूयॉर्क में मंदिर को अपवित्र करने की घटना के 10 दिन के भीतर कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में मंदिर को अपवित्र करने का काम किया गया। साथ ही घृणित नारे भी लिखे गए जिसमें ‘हिंदू वापस जाओ’ जैसी हिंदू घृणा फैलाने वाली बातें थीं।
2 Hindu temples attacked in the past 2 weeks.
— HinduACTion (@HinduACT) September 25, 2024
This time again it is the @BAPS temple in #Sacramento.
Hindu places of worship are being attacked all across the US. Why are these attacks not being classified as hate-crimes?
pic.twitter.com/ylZysV9H3M
बता दें कि ये घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी दौरे के बाद सामने आई है। वीडियो में देख सकते हैं कि बोर्ड पर लिखा है- ‘मोदी और जयशंकर आतंकी हैं’ वहीं नीचे जमीन पर ‘फ$ मोदी’ लिखा हुआ है।
इस घटना के बाद सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ के अधिकारी ने चेतावनी देते हुए– जो किया गया है वो ऐसी चीज नहीं है जो दब जाएगी या उसे भुला दिया जाएगा। जिसने भी यह किया है उसे न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। अगर आपने किया है तो खुद सामने आ जाएँ।
Breaking | @sacsheriff 's office announced that it will investigate & prosecute the @BAPS_PubAffairs Sacramento Hindu temple attack as a hate crime.
— Hindu American Foundation (@HinduAmerican) September 26, 2024
California Regional Director @Sangi_shankar21 visited the BAPS Hindu temple earlier today and met with the mandir's, law… pic.twitter.com/8FaLyMegXM
इस मामले को अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने भी उठाया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- “हिंदू अमेरिकियों के प्रति इस प्रकार की नफरत और बर्बरता भयावह और नैतिक रूप से गलत है। न्याय विभाग को इन घृणा अपराधों की जाँच करनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों को कानून के तहत पूरी तरह जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।”
This type of hate against Hindu Americans and vandalism is appalling and morally wrong. The Department of Justice must investigate these hate crimes, and those responsible should be held fully accountable under the law. https://t.co/XgX9BgcFla
— Ro Khanna (@RoKhanna) September 25, 2024
न्यूयॉर्क में भी हुआ था हिंदू मंदिर पर हमला
बता दें कि इससे पहले 16 सितंबर को न्यूयॉर्क से हिंदू मंदिर पर हमले की खबर आई थी। बताया गया था कि न्यूयॉर्क के मेलविले क्षेत्र में स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को असामाजिक तत्वों द्वारा नुकसान पहुँचाया गया था। सोशल मीडिया पर सामने आई फुटेज के अनुसार, मेलविले में हिंदू मंदिर के बाहर सड़क और प्रतीक चिह्नों पर स्प्रे पेंट से आपत्तिजनक शब्द लिखे गए थे।