हरियाणा के रोहतक में एक पैसेंजर ट्रेन के अंदर ब्लास्ट हुआ है। इस धमाके से ट्रेन में अफरातफरी मच गई। पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन रोकी। हादसे में 4 लोगों के झुलसने की खबर है व कुछ लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। यह धमाका हादसा है या साजिश इसकी जाँच के लिए उच्चस्तरीय जाँच शुरू कर दी गई है। घटना सोमवार (28 अक्टूबर 2024) की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला जींद-दिल्ली मेमो ट्रेन के अंदर का है। सोमवार को यह ट्रेन जींद से दिल्ली के लिए अपने तय समय पर निकली। रास्ते में शाम लगभग 4:20 पर यह जैसे ही सांपला स्टेशन पार कर के खरखौदा और रोहद के बीच पहुँची, इसमें जोरदार धमाका हो गया। एक बोगी से लोगों को चिंगारी निकलती दिखाई दी। धमाके से घबरा कर यात्री चलती ट्रेन से कूदने लगे। लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए।
जींद -दिल्ली मेमू ट्रेन की बोगी में लगी आग।
— Journalist Rajeev Rathi (@RajivRathi999) October 28, 2024
पटाखे के तौर पर इस्तेमाल होने वाले गन्धक पोटाश के कारण लगी आग
जींद से दिल्ली की तरफ जा रही थी ट्रेन।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू।
सांपला और रोहद नगर के बीच हुई घटना।
डाउन लाइन को किया गया बंद। pic.twitter.com/Vr62EUY0YS
हादसे में कई लोग घायल हुए हैं जिनका स्थानीय अस्पतालों में इलाज करवाया गया। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। कई यात्री सड़क मार्ग से अपने घर चले गए। धमाके की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर रेलवे के अधिकारी व पुलिस विभाग से जुड़े लोग पहुचे। यह घटना हादसा है या साजिश इसकी हाई लेवल जाँच शुरू कर दी गई है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक धमाके में सल्फर और पोटाशगन का प्रयोग हुआ है।
गाड़ी संख्या 04456 जींद दिल्ली मेमू में आज सांपला स्टेशन से पहले एक कोच में आग🔥 लग गई। जिसके कारण यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। जिसमें 5 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है। भगवान से प्रार्थना करते है कि वह 5 लोग जल्द स्वस्थ हो जाए।🙏🙏#IndianRailways #AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/WyHaCwfPnO
— THE TRAIN LOVER 🇮🇳❤️🚂 (@Thetrainlover08) October 28, 2024
तमाम स्टेशनों के CCTV फुटेज आदि खंगालें जा रहे हैं। रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि आरपीएफ व जीआरपीएफ से रिपोर्ट तलब की गई है। जिस बोगी में विस्फोट हुआ था उसे जीआरपी ने अपने कब्ज़े में ले कर गहन जाँच शुरू कर दी है। फ़िलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।