Friday, November 1, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयडोनाल्ड ट्रंप का अमेरिकी हिंदुओं को बचाने का वादा, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले...

डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिकी हिंदुओं को बचाने का वादा, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले की निंदा की: कहा- इस दिवाली अंधकार पर प्रकाश की जीत हो

ट्रम्प ने आगे कहा, "कमला हैरिस अधिक विनियमन और उच्च करों के साथ आपके छोटे व्यवसायों को नष्ट कर देंगी। इसके विपरीत, मैंने करों में कटौती की, विनियमन में कटौती की, अमेरिकी ऊर्जा को मुक्त किया और इतिहास की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का निर्माण किया। हम इसे फिर से करेंगे, पहले से कहीं अधिक बड़ा और बेहतर - और हम अमेरिका को फिर से महान बनाएँगे।"

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार एवं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की निंदा की है। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिकी हिंदुओं के हितों की रक्षा करने और उन्हें कट्टरपंथी वामपंथ के धर्म-विरोधी एजेंडे से बचाने की कसम खाई है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के साथ अपने संबंधों को और मजबूत बनाने की बात भी कही है।

भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने के प्रयास के तहत डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ साझेदारी बढ़ाने की इच्छा भी व्यक्त की। उन्होंने पीएम मोदी को अपना ‘अच्छा मित्र’ बताया। डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी भावनाएँ सोशल मीडिया साइट X (पूर्व में ट्विटर) पर अपने पोस्ट के जरिए शेयर की है।

बांग्लादेश में हिंदू एवं अन्य अल्पसंख्यक समूहों पर हमलों की निंदा करते हुए ट्रंप ने कहा, “मैं हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूँ। उन पर बांग्लादेश में भीड़ द्वारा हमला किया जा रहा है और लूटपाट की जा रही है। वहाँ पूरी तरह अराजकता की स्थिति बनी हुई है।”

बता दें कि 5 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री शेख हसीना का तख्तापलट कर दिया गया था। वह सैन्य विमान से भारत भाग आई थीं। तब से वह भारत में ही हैं। हसीना के इस्तीफे के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बांग्लादेश में एक कार्यवाहक सरकार का गठन किया गया। माना जाता है कि यूनुस को कट्टरपंथी विपक्षी नेता खालिदा जिया का समर्थन हासिल है।

ट्रंप ने राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर हिंदुओं की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मेरे कार्यकाल में ऐसा कभी नहीं होता। कमला और बाइडेन ने दुनिया भर में और अमेरिका में हिंदुओं की अनदेखी की है। वे इज़राइल से लेकर यूक्रेन और हमारी अपनी दक्षिणी सीमा तक तबाही मचा चुके हैं। हम अमेरिका को फिर से मज़बूत बनाएँगे और ताकत के ज़रिए शांति लाएँगे!”

ट्रम्प ने आगे कहा, “कमला हैरिस अधिक विनियमन और उच्च करों के साथ आपके छोटे व्यवसायों को नष्ट कर देंगी। इसके विपरीत, मैंने करों में कटौती की, विनियमन में कटौती की, अमेरिकी ऊर्जा को मुक्त किया और इतिहास की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का निर्माण किया। हम इसे फिर से करेंगे, पहले से कहीं अधिक बड़ा और बेहतर – और हम अमेरिका को फिर से महान बनाएँगे।”

अंत में डोनाल्ड ट्रंप ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएँ दी। अपनी पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा, “सभी को दिवाली की शुभकामनाएँ। मैं उम्मीद करता हूँ कि रौशनी का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत की ओर ले जाएगा!”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

शिवाजी पार्क में दीपोत्सव होता देख उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना तिलमिलाई, EC के पास की शिकायत : BJP ने पूछा- क्या ‘औरंगजेब फैन क्लब’...

शिवसेना (यूबीटी) ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में माँग की है कि इस दीपोत्सव का सारा खर्च एमएनएस उम्मीदवार अमित ठाकरे के चुनावी खर्च में जोड़ा जाए।

2019 में सबसे गरीब विधायक, 2024 में 300x बढ़ी सम्पत्ति: JMM के मंगल कालिंदी ₹30,000 से स्कॉर्पियो-बोलेरो और ₹73 लाख के घर में पहुँचे,...

2019 के चुनावी हलफनामे के हिसाब से झारखंड के सबसे गरीब विधायक मंगल कालिंदी अब 5 साल के भीतर लगभग ₹1 करोड़ के मालिक हो गए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -