Wednesday, November 6, 2024
Homeसोशल ट्रेंडभगवान राम को किया विराजमान, जलाया दीया… BJP नेता को खुदा का खौफ दिखा...

भगवान राम को किया विराजमान, जलाया दीया… BJP नेता को खुदा का खौफ दिखा डराने लगे इस्लामी कट्टरपंथी: दीवाली की शुभकामनाओं से लिबरल-सेकुलर गैंग की भी जली

इस्लामवादियों के अलावा शहजाद पूनावाला के पोस्ट पर सेकुलर गैंग भी उन्हें ज्ञान देने में लगी है। एनएसयूआई के मेहूल शहजाद की आस्था को धार्मिक एजेंडा बताकर रहे हैं और गाली देकर कहते हैं कि जो खुद अपने मजहब का नहीं हो सका वो हिंदू क्या बनेगा।

दीपावली के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नेता शहजाद जय हिंद का एक वीडियो सामने आया। वीडियो में वह भगवान राम के लिए स्थान सजाकर उन्हें वहाँ विराजमान कराते दिखे। उन्होंने इस वीडियो के साथ सभी को दीवाली की शुभकामनाएँ दी।

अब दीवाली पर ऐसी तस्वीरें डालना किसी भारतीय के लिए सामान्य है लेकिन चूँकि शहजाद पूनावाला एक मुसलमान हैं तो उन्हें भगवान राम की पूजा करता देख इस्लामी कट्टरपंथी और लिबरल भड़क गए और उनके पोस्ट के नीचे उन्हें अनाप-शनाप बोला जाने लगा।

जैसे इस्लामी पत्रकार जाकिर अली ने शहजाद जयहिंद को भगवान पूजा करते देख कहा, “जरूर शहजाद की कोई सीडी या पेनड्राइव सरकार रे हाथ लग गई है जिसके कारण शहजाद खुद को बचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है।”

आरिफ उमर ने कहा, “बताओ ये ढोंगी है कि नहीं, ये खुद को मुसलमान कहता है। इसे नमाज पढ़ते हुए या इस्लाम धर्म की बात करते हुए किसी ने नहीं सुना होगा। ये दूसरे धर्म का गुणगान में लगा रहता है। ऐसे लोग न दुनिया के है और ना ही अखिरत के।”

मुसादिक काजमी ने लिखा, “तू न इधर का है न उधर का है। घर वापसी कर ले। ये दिखावा नौटंकी बंद कर। किसी एक धर्म को अपनाकर यकजाई बन जा। हरजाई बनना ठीक नहीं है।”

इस्लामवादियों के अलावा शहजाद पूनावाला के पोस्ट पर सेकुलर गैंग भी उन्हें ज्ञान देने में लगी है। एनएसयूआई के मेहूल शहजाद की आस्था को धार्मिक एजेंडा बताकर रहे हैं और गाली देकर कहते हैं कि जो खुद अपने मजहब का नहीं हो सका वो हिंदू क्या बनेगा।

इसके अलावा ये भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि शहजाद ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि उन्हें राज्यसभा की टिकट मिल जाए। हालाँकि मालूम हो कि शहजाद लंबे समय से हिंदू धर्म के लिए मुखर होकर बोलते रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

माता सीता, द्रौपदी, राजा प्रियवद… छठी मैया की उपासना की पौराणिक कथाओं के बारे में जानिए: जीवन में संयम, शुद्धता और आत्म-नियंत्रण की भावना...

छठ पूजा एक ऐसा पर्व है जो जीवन में संयम, शुद्धता, और आत्म-नियंत्रण की भावना को जागृत करता है। यह हमें प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने का संदेश देता है।

जिस ईमान खलीफ का मुक्का खाकर रोने लगी थी महिला बॉक्सर, वह मेडिकल जाँच में निकली ‘मर्द’: मानने को तैयार नहीं थी ओलंपिक कमेटी,...

पेरिस ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी में ईमान ने गोल्ड जीता था। लोगों ने तब भी उनके जेंडर पर सवाल उठाया था और अब तो मेडिकल रिपोर्ट ही लीक होने की बात सामने आ रही है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -