इस वीडियो को कनाडाई पत्रकार डेनियर बोर्डमैन ने साझा किया है। ट्वीट के मुताबिक, ये वीडियो 3 नवंबर वाली घटना का है जब सरे में हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया। डेनियर वीडियो शेयर करते हुए बताते हैं कि कनाडाई पुलिस भीड़ में जाकर हिंदुओं को धक्का दे रही है और उन खालिस्तानियों को बचा रही है जो दीवाली पर हिंदू श्रद्धालुओं को निशाना बनाने आए थे।
वीडियो में देख सकते हैं कि हिंदुओं के सिर पर मुक्के मारे जा रहे हैं और उन्हें लाठी से पीटा जा रहा है। कुछ पुलिस अधिकारी हिंदुओं को बचाने की बजाय उन्हीं पर आगे बढ़कर हमले कर रहे हैं वहीं कुछ पुलिस अधिकारी शांत खड़े हैं और विरोध करने वाले हिंदुओं को पीछे ढकेल रहे हैं।
BREAKING: The RCMP start attacking Hindu worshippers on their own temple grounds in Surrey BC.
— Daniel Bordman (@DanielBordmanOG) November 4, 2024
Watch as an RCMP officer goes into the crowd to go after Hindu devotees after pushing them back to protect the Khalistanis who came to harass the temple goers on Diwali. Punching Hindus… pic.twitter.com/uugAJun59q
इस पूरे वाकये को एक हिंदू महिला ने रिकॉर्ड किया है। वीडियो में वह उस पुलिस अधिकारी की ओर इशारा भी कर रही है और दिखा रही है कि इसी अधिकारी ने हिंदू को मारा है। महिला कहती है कि छड़ी से उन लोगों पर हमले किए गए और खालिस्तानियों को कुछ भी नहीं कहा गया।
वीडियो में लोगों के चिल्लाने और रोने की आवाजे भी आ रही है मगर फिर भी कना़डाई पुलिस को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। एक वीडियो में तो तीन पुलिसकर्मी बच्चे का गला दबोचकर उसे जमीन पर लिटाए हुए हैं और फिर उसका हाथ मोड़ रहे हैं। पीछे से आवाज सुनाई पड़ रही है- उसे कुछ मत करो वो एक बच्चा है।
In Canada, A Hindu kid was beaten by Canadian Police for opposing the attack on a Hindu temple
— Donald J. Trump 🇺🇸 Update (@TrumpUpdateHQ) November 4, 2024
Really Shameful! pic.twitter.com/R1MNERoyHf
एक अन्य वीडियो में दावा है कि सरे में कनाडाई पुलिस हिंदुओं का रास्ता रोककर खड़ी हो गई थी। ऐसे में पूछा जा रहा है कि क्या खालिस्तानी और कनाडाई पुलिस मिलकर हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं।
Why are Hindus being arrested by the Canadian police when they are the victims here!?
— Mini (@perfectminz) November 4, 2024
A Systemic discrimination against Hindus in Canada! #Surrey #Canada
pic.twitter.com/1TXH92O0RP
कुछ वीडियो में मंदिर में आए लोगों को ही कनाडाई पुलिस उठाकर कार में डालती दिख रही है जिसे देख लोगों ने पूछा कि जब हमला हिंदू मंदिर पर हुआ तो ये खालिस्तानियों की जगह हिंदुओं को क्यों पकड़ा जा रहा है। ये भेदभाव नहीं तो क्या है। लोगों ने पूछा ‘क्या- ये खालिस्तानी पुलिस है?’ पीछे से आवाज सुनाई पड़ी है कि एक व्यक्ति पंजाबी में कनाडाई पुलिस की कार्रवाई के लिए उ्हें धन्यवाद दे रहा है।
#WATCH | On attack on Hindus in Canada, Canadian journalist Daniel Bordman says, " The recent attack is horrifying…it has crossed new lines…it is the first broad daylight attack on Hindu devotees in this country. The response from the Police was disgusting…this was utterly… pic.twitter.com/MSbUZwNVI3
— ANI (@ANI) November 4, 2024
इन सारी घटनाओं को रिपोर्ट करते हुए कहा, कनाडाई पत्रकार डैनियल बोर्डमैन कहते हैं, “हाल ही में हुआ हमला भयानक है…इसने नई सीमाएँ लांघ दी हैं…यह इस देश में हिंदू भक्तों पर पहला दिनदहाड़े हमला है। पुलिस की प्रतिक्रिया घृणित थी…इसे पूरी तरह से रोका जा सकता था…हम कनाडा में इसे हर समय देखते हैं, जहाँ पुलिस अपने मन से कार्रवाई करती है। कनाडाई सरकार बिलकुल नहीं सुनती।”
बता दें कि कनाडा में खालिस्तानी हमले लगातार बढ़ रहे हैं। कल पहले खबर आई कि सरे में हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया, फिर पता चला कि ब्रैम्पटन में भी अटैक हुआ है। दोनों घटनाओं की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।