कनाडा में खालिस्तानी आतंकियों के बढ़ते हमलों के चलते दो मंदिरों को अपना कायर्क्रम रद्द करना पड़ा है। कनाडा के टोरंटो में त्रिवेणी मंदिर और काली बाड़ी मंदिर में आगामी कार्यक्रमों को रद्द किया है। इससे पहले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक नया वीडियो जारी करके हिन्दू मंदिरों और भारतीय राजनयिकों पर हमले का ऐलान किया है।
ब्रैम्पटन के त्रिवेणी मंदिर ने सोमवार (11 नवम्बर, 2024) को एक प्रेस रिलीज जारी करके 17 नवम्बर, 2024 के कार्यक्रम को रद्द करने का ऐलान किया है। त्रिवेणी मंदिर ने लिखा, “कृपया ध्यान दें कि 17 नवंबर, 2024 को भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा ब्रैम्पटन त्रिवेणी मंदिर में आयोजित जीवन प्रमाण पत्र का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। ऐसा पील इलाके पुलिस की खुफिया जानकारी के चलते किया गया है। इस जानकारी में कहा गया था कि यहाँ हिंसा हो सकती है।”
In a total collapse of governance and surrender to violent Khayalistanis, @PeelPolice has expressed their inability to provide security for the consular camp at the Brampton Triveni Hindu Mandir. A message to Indian diplomats also.
— Amar Jit Singh IFS(Retd)🇮🇳 (@AmarJit_IFS) November 12, 2024
Is this what they call Canadian values? pic.twitter.com/h58Ue0JWVm
मंदिर ने बताया कि उन्होंने श्रद्धालुओं और बाकी लोगों की सुरक्षा के चलते ऐसा किया है। मंदिर ने कहा, “हमें इस बात का गहरा दुख है कि कनाडा के लोग अब हिंदू मंदिरों में आने में असुरक्षित महसूस करते हैं। हम पील पुलिस से त्रिवेणी मंदिर के खिलाफ दी जा रही धमकियों को दूर करने और कनाडाई हिंदू समुदाय और आम जनता को सुरक्षा की गारंटी देने की माँग करते हैं।”
इस मंदिर में ओंटारियो का भारतीय वाणिज्य दूतावास जीवन प्रमाण पत्र बाँटने के लिए कार्यक्रम कर रहा था। मंदिर को पुलिस ने बताया था कि यहाँ खालिस्तानी हमला हो सकता है। कनाडा की पुलिस ने इस मंदिर को सुरक्षा देने के लिए भारी-भरकम पैसों की माँग कर दी थी। मंदिर के पंडित युधिष्ठिर ने बताया कि उनसे पुलिस ने 1 लाख कनाडाई डॉलर माँगे थे। उन्होंने कहा है कि कनाडा के राजनीतिक नेतृत्व ने उन्हें धोखा दिया है और साथ ही हिन्दुओं के खिलाफ पुलिस पक्षपाती ढंग से कार्रवाई कर रही है।
Listen to Pt. Yudhishthir, Brampton Triveni Mandir, Canada.
— Pooja Shali (@PoojaShali) November 12, 2024
"Police asked us to bear the (massive) cost of security deployment. If we went ahead without it, responsibility of "imminent" attack was on us. Hindu Canadians feel betrayed by the leadership."pic.twitter.com/TgOdEt8XYK
वहीं काली बाड़ी मंदिर के प्रबंधकों ने भी मंदिर में 16 नवम्बर, 2024 को होने वाले कार्यक्रम को रद्द करने की बात कही है। उन्होंने भी इसका कारण खालिस्तानियों की धमकियाँ बताया है।
कनाडा में मंदिरों और भारतीय राजनयिकों को एक और धमकी खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी है। पन्नू ने सोमवार (11 नवम्बर, 2024) को एक वीडियो जारी किया है। इसमें उसने 16-17 नवम्बर को मंदिरों और भारतीय राजनयिकों को निशाना बनाने की बात कही। उसने कहा कि जो भी आदमी तिरंगे के साथ दिखेगा, उसे दुश्मन समझा जाएगा। पन्नू ने कनाडा के हिन्दू सांसद चंदर आर्या को भी धमकी दी है और उन्हें कनाडा में हिंदुत्व का चेहरा बताया है।
Pannu: "We will shake the foundations of Ayodhya, birthplace of the violent Hindutva ideology". 🚨@NIA_India
— PunjabBee (@PunjabBee) November 11, 2024
Pannu openly threatens Hindus & calling for violence against temples.
Lets see how many Canadians politicians show courage and take a stand against khalistani terrorism. pic.twitter.com/VnAZuEqPcw
ऐसा पहला बार नहीं हुआ है जब खालिस्तानी हमले के कारण इवेंट रद्द हुए हों। इससे पहले कनाडा में भारत के दूतावास ने बताया था कि सुरक्षा ना मिलने की वजह से वह आगामी कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं। दूतावास के हिन्दू सभा मंदिर पर खालिस्तानियों ने हमला किया भी था।