Tuesday, December 10, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयखालिस्तानी दे रहे हमलों की धमकी, सुरक्षा के बदले पैसा माँग रही कनाडा पुलिस:...

खालिस्तानी दे रहे हमलों की धमकी, सुरक्षा के बदले पैसा माँग रही कनाडा पुलिस: काली और त्रिवेणी मंदिर में कार्यक्रम रद्द, पुजारी बोले- श्रद्धालुओं का आने से लग रहा डर

इस मंदिर में ओंटारियो का भारतीय वाणिज्य दूतावास जीवन प्रमाण पत्र बाँटने के लिए कार्यक्रम कर रहा था। मंदिर को पुलिस ने बताया था कि यहाँ खालिस्तानी हमला हो सकता है। कनाडा की पुलिस ने इस मंदिर को सुरक्षा देने के लिए भारी-भरकम पैसों की माँग कर दी थी।

कनाडा में खालिस्तानी आतंकियों के बढ़ते हमलों के चलते दो मंदिरों को अपना कायर्क्रम रद्द करना पड़ा है। कनाडा के टोरंटो में त्रिवेणी मंदिर और काली बाड़ी मंदिर में आगामी कार्यक्रमों को रद्द किया है। इससे पहले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक नया वीडियो जारी करके हिन्दू मंदिरों और भारतीय राजनयिकों पर हमले का ऐलान किया है।

ब्रैम्पटन के त्रिवेणी मंदिर ने सोमवार (11 नवम्बर, 2024) को एक प्रेस रिलीज जारी करके 17 नवम्बर, 2024 के कार्यक्रम को रद्द करने का ऐलान किया है। त्रिवेणी मंदिर ने लिखा, “कृपया ध्यान दें कि 17 नवंबर, 2024 को भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा ब्रैम्पटन त्रिवेणी मंदिर में आयोजित जीवन प्रमाण पत्र का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। ऐसा पील इलाके पुलिस की खुफिया जानकारी के चलते किया गया है। इस जानकारी में कहा गया था कि यहाँ हिंसा हो सकती है।”

मंदिर ने बताया कि उन्होंने श्रद्धालुओं और बाकी लोगों की सुरक्षा के चलते ऐसा किया है। मंदिर ने कहा, “हमें इस बात का गहरा दुख है कि कनाडा के लोग अब हिंदू मंदिरों में आने में असुरक्षित महसूस करते हैं। हम पील पुलिस से त्रिवेणी मंदिर के खिलाफ दी जा रही धमकियों को दूर करने और कनाडाई हिंदू समुदाय और आम जनता को सुरक्षा की गारंटी देने की माँग करते हैं।”

इस मंदिर में ओंटारियो का भारतीय वाणिज्य दूतावास जीवन प्रमाण पत्र बाँटने के लिए कार्यक्रम कर रहा था। मंदिर को पुलिस ने बताया था कि यहाँ खालिस्तानी हमला हो सकता है। कनाडा की पुलिस ने इस मंदिर को सुरक्षा देने के लिए भारी-भरकम पैसों की माँग कर दी थी। मंदिर के पंडित युधिष्ठिर ने बताया कि उनसे पुलिस ने 1 लाख कनाडाई डॉलर माँगे थे। उन्होंने कहा है कि कनाडा के राजनीतिक नेतृत्व ने उन्हें धोखा दिया है और साथ ही हिन्दुओं के खिलाफ पुलिस पक्षपाती ढंग से कार्रवाई कर रही है।

वहीं काली बाड़ी मंदिर के प्रबंधकों ने भी मंदिर में 16 नवम्बर, 2024 को होने वाले कार्यक्रम को रद्द करने की बात कही है। उन्होंने भी इसका कारण खालिस्तानियों की धमकियाँ बताया है।

कनाडा में मंदिरों और भारतीय राजनयिकों को एक और धमकी खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी है। पन्नू ने सोमवार (11 नवम्बर, 2024) को एक वीडियो जारी किया है। इसमें उसने 16-17 नवम्बर को मंदिरों और भारतीय राजनयिकों को निशाना बनाने की बात कही। उसने कहा कि जो भी आदमी तिरंगे के साथ दिखेगा, उसे दुश्मन समझा जाएगा। पन्नू ने कनाडा के हिन्दू सांसद चंदर आर्या को भी धमकी दी है और उन्हें कनाडा में हिंदुत्व का चेहरा बताया है।

ऐसा पहला बार नहीं हुआ है जब खालिस्तानी हमले के कारण इवेंट रद्द हुए हों। इससे पहले कनाडा में भारत के दूतावास ने बताया था कि सुरक्षा ना मिलने की वजह से वह आगामी कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं। दूतावास के हिन्दू सभा मंदिर पर खालिस्तानियों ने हमला किया भी था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

राम मंदिर में दर्शन की गाँधी परिवार को फुर्सत तक नहीं, पर बीवी के MP बनते ही रॉबर्ट वाड्रा को ‘हाजी अली ने बुलाया’:...

रॉबर्ट वाड्रा हाल ही में मुंबई स्थित हाजी अली दरगाह पहुँचे। उन्होंने देश में न्यायालयों के आदेश पर मस्जिदों में हो रहे सर्वे को गलत ठहराया है।

भारत ने घर में घुसकर बांग्लादेश को सुनाया, कहा- हिंदुओं और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करो: शेख हसीना के तख्तापलट के बाद पहली...

भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार (9 दिसंबर 2024) को ढाका में अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात की।
- विज्ञापन -