Saturday, November 16, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयऑस्ट्रेलिया में बनने जा रहा है दुनिया का सबसे ऊँचा श्रीराम मंदिर, कैंपस में...

ऑस्ट्रेलिया में बनने जा रहा है दुनिया का सबसे ऊँचा श्रीराम मंदिर, कैंपस में अयोध्यापुरी और सनातन विश्वविद्यालय भी: PM मोदी कर सकते हैं भूमि पूजन

माना यह भी जा रहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए तो उनके स्थान पर किसी दूसरे बड़े नेता को बुलाया जाएगा। इस मंदिर के निर्माण के बाद ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले लोग अपने ही देश में रामलला का दर्शन कर सकेंगे। इसे ले कर सनातन धर्म में आस्था रखने वाले ऑस्ट्रेलियाईयों में ख़ुशी और उत्साह देखने को मिल रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने जा रही है। भगवान राम का यह विश्व में सबसे ऊँचा मंदिर होगा। इस मंदिर का भूमि पूजन 2025 में होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रह सकते हैं। मंदिर का स्वरूप भारतीय आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा ने तैयार किया है। आशीष वही वास्तुकार हैं, जिन्होंने अयोध्या में रामजन्मभूमि पर निर्मित भगवान राम के मंदिर का डिजाइन बनाया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पर्थ शहर में 150 एकड़ जमीन पर यह मंदिर बनाया जाएगा। यह मंदिर 5 मंजिल का होगा, जिसकी कुल ऊँचाई 721 फ़ीट होगी। मंदिर प्रांगण में 151 फ़ीट ऊँची बजरंग बली की मूर्ति भी होगी। इसमें एक सप्तसागर होगा, जिसमें महादेव की 51 फ़ीट ऊँची प्रतिमा होगी। इस मंदिर परिसर में अयोध्यापुरी और सनातन विश्वविद्यालय भी बनाया जाएगा।

इस मंदिर को श्रीराम टेम्पल फाउंडेशन द्वारा बनवाया जा रहा है। श्रीराम टेंपल फाउंडेशन के सचिव अमोद प्रकाश कटियार ने बताया कि यह दुनिया का सबसे ऊँचा मंदिर होगा। अमोद प्रकाश ने उम्मीद जताई है कि मंदिर के भूमि पूजन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद होंगे। हालाँकि, अभी तक इस कार्यक्रम के बावत प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

माना यह भी जा रहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए तो उनके स्थान पर किसी दूसरे बड़े नेता को बुलाया जाएगा। इस मंदिर के निर्माण के बाद ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले लोग अपने ही देश में रामलला का दर्शन कर सकेंगे। इसे ले कर सनातन धर्म में आस्था रखने वाले ऑस्ट्रेलियाईयों में ख़ुशी और उत्साह देखने को मिल रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिया जीत का ‘महामंत्र’, बताया कैसे फतह होगा महाराष्ट्र का किला: लोगों से संवाद से लेकर बूथ...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनको चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -