Tuesday, November 26, 2024

जामा मस्जिद के सदर को संभल पुलिस ने हिरासत में लिया: रिपोर्ट में दावा- सर्वे से पहले लोगों को भड़काया था

उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा भड़कने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली को हिरासत में लिया है। आरोप है कि जफर अली ने सर्वे वाले दिन से पूर्व वाली रात लोगों को जमकर भड़काया था और अगले दिन जब हिंसा शुरू हुई तो लोगों को शांत करने का दिखावा करने लगे।

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि, पुलिस ने जफर अली के खिलाफ कई सबूत मिलने के बाद अपनी कार्रवाई की है। ये भी पता चला है कि हिरासत में लिए जाने से पहले जफर अली प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सारा ठीकरा एसडीएम पर फोड़ रहे थे। लोगों को बताया जा रहा था कि मस्जिद में खुदाई हो रही है।

बता दें कि संभल में शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर हमले के मामले में अब तक 800 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। वहीं 25 लोग गिरफ्तार बताए जा रहे हैं। लोगों को अफवाहों से बचाने के लिए क्षेत्र में इंटरनेट की सेवाएँ हर जगह बंद हैं। स्थिति संभालने के लिए प्रभावित इलाके में 30 से ज्यादा थानों की पुलिस तैनात की गई है। घटना में अब तक 5 लोगों की मौत की खबर आ चुकी है।