Thursday, July 3, 2025
Homeदेश-समाजअमित ने सदरुन निशा से की लव वाली शादी, 8 साल बाद बेटे सचिन...

अमित ने सदरुन निशा से की लव वाली शादी, 8 साल बाद बेटे सचिन का करवा दिया खतना: निजामुद्दीन से ‘करीबी’ के बाद प्रॉपर्टी बिकवाई, दे रही धमकी

उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक मुस्लिम महिला ने अपने हिंदू पति पर इस्लाम कबूलने का दबाव डाला। महिला ने अपने 8 साल के बेटे का खतना करवा दिया और पति की पैतृक संपत्ति बिकवा दी। पीड़ित ने हत्या की आशंका जताई और पुलिस से शिकायत की।

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में एक हैरान करने वाला धर्मांतरण का मामला सामने आया है। यहाँ एक मुस्लिम महिला ने अपने हिंदू पति पर इस्लाम कबूलने का दबाव डाला और उनके 8 साल के बेटे का खतना भी करवा दिया। पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए जान का खतरा बताया है। इस मामले में पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है, जबकि मुख्य आरोपित निजामुद्दीन फरार है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना उधमसिंह नगर के रुद्रपुर इलाके की है। यूपी के बलरामपुर निवासी अमित सिंह ने 10 साल पहले गोरखपुर की सदरुन निशा से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों पंजाब के लुधियाना में रहने लगे, जहाँ अमित नौकरी करता था। उनका एक बेटा हुआ, जिसका नाम सचिन रखा गया।

कुछ समय बाद अमित परिवार सहित उत्तराखंड के रुद्रपुर में आकर बस गया। शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा, लेकिन स्थानीय मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों ने सदरुन निशा की मुलाकात निजामुद्दीन नामक युवक से कराई। इस मुलाकात के बाद सदरुन और निजामुद्दीन के बीच नजदीकियाँ बढ़ने लगीं।

इस्लाम कबूलने, गोमांस खाने का दबाव

निजामुद्दीन से जुड़ने के बाद, सदरुन निशा ने अपने पति पर इस्लाम अपनाने और गोमांस खाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जब अमित ने इनकार किया, तो सदरुन करीब एक महीने पहले अपने बेटे को साथ लेकर घर से भाग गईं और बेटे का खतना करवा दिया। कुछ समय बाद सदरुन ने लौटकर माफी माँगी और घर वापस आ गईं। हालाँकि, इस दौरान उसने अमित की पैतृक संपत्ति बिकवा दी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि 15 नवंबर 2024 (शुक्रवार) को सदरुन निशा फिर से घर से गायब हो गईं। इस बार वह अपने साथ 70 हजार रुपये नकद, कागजात और कपड़े भी ले गई। अमित ने पुलिस में तहरीर दी कि उसकी पत्नी को निजामुद्दीन लेकर भाग गया है। साथ ही, निजामुद्दीन ने अमित को जान से मारने और शहर छोड़ने की धमकी भी दी। निजामुद्दीन ने फोन पर अमित को धमकाया है। यही नहीं, अमित को रुद्रपुर छोड़ने के लिए 1 हफ्ते का समय भी दिया गया था।

शिकायत के बावजूद स्थानीय पुलिस ने शुरुआत में इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। बाद में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर FIR दर्ज की गई। रविवार (24 नवंबर 2024) को पुलिस ने सदरुन निशा को हिरासत में लिया, जबकि निजामुद्दीन फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। इस मामले की जाँच और अन्य कानूनी कार्रवाई जारी है। पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

स्कूटी टकराने के विवाद में नहीं, मुस्लिम लड़की से प्यार में हुई दिल्ली के यश की हत्या: ऑपइंडिया से बोला परिवार- चाकुओं से गोदा,...

एक महिला ने कहा, "यश ने ईद वाले दिन मुस्लिम लड़की को किसी और लड़के के साथ आपत्तिजनक अवस्था में बाथरूम में देख लिया था।"

अजीब नाली वाला घर, झील में अक्षर और सपना… ऐसे हुई थी 14वें दलाई लामा की खोज: अब पुनः अवतार का किया ऐलान, कहा-...

तिब्बत के बौद्ध समुदाय के सबसे बड़े धर्मगुरु दलाई लामा ने ऐलान किया है कि उनका पद उनके निर्वाण के बाद भी जारी रहेगा।
- विज्ञापन -