Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीतिपुलिस ने लगाई बसों में आग: अमानतुल्लाह का बचाव करने के लिए सिसोदिया ने...

पुलिस ने लगाई बसों में आग: अमानतुल्लाह का बचाव करने के लिए सिसोदिया ने फैलाया झूठ

साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी चिन्मय विश्वास ने कहा है कि स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि उपद्रवी भीड़ काफ़ी हिंसक थी और 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की खबर को भी अफवाह करार दिया।

दिल्ली में 4 बसों में आग लगाए जाने को लेकर सियासत गरमा गई है। जहाँ एक तरफ़ मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ऐसे हिंसक विरोध-प्रदर्शनों को अस्वीकार्य बता रहे हैं तो उनके विधायक अमानतुल्लाह ख़ान उपद्रवी भीड़ का नेतृत्व करते नज़र आते हैं। अब ‘उलटा चोर कोतवाल को डाँटे’ वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस पर ही बसों में आग लगाने का आरोप लगा दिया है। सिसोदिया ने ट्विटर पर कुछ फोटो शेयर कर दावा किया है कि दिल्ली पुलिस भाजपा के इशारों पर बसों को आग के हवाले कर रही है।

हालाँकि, सिसोदिया यहाँ ग़लती कर गए। उन्होंने दिल्ली पुलिस की वो फोटो शेयर कर दी, जिसमें पुलिस आग बुझाती हुई दिख रही है। जबकि, सिसोदिया ने दावा किया कि पुलिस आग लगा रही है। जहाँ ये वारदात हुई, वहाँ जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे और आप विधायक अमानतुल्लाह भी वहाँ देखे गए थे। अमानतुल्लाह ने भी इसे सिसोदिया की तरह ही भाजपा की साज़िश करार दिया। कई अन्य ट्विटर यूजर्स ने सिसोदिया को झूठ बोलने के लिए लताड़ लगाई और उन्हें समझाया कि पुलिस आग लगा नहीं रही, बल्कि बुझा रही है।

उपद्रवियों ने बसों को आग के हवाले करने के बाद अन्य वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आँसू गैस के गोलों का सहारा लेना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने डब्बों में पानी भर कर आग बुझाने की कोशिश की। दमकलकर्मियों को सूचना दे दी गई थी, लेकिन वो कुछ देर बाद मौके पर पहुँचे। जामिया के छात्रों ने इस घटना में अपना हाथ होने से इनकार करते हुए इसे आंदोलन को बदनाम करने की साज़िश बताया। जामिया के छात्रों ने कहा कि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण और अहिंसक है।

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री ने जिस तरह से भाजपा को लपेटे में लेने के लिए दिल्ली पुलिस को बदनाम किया, वो लोगों को नागवार गुजरा। पुलिस लोगों से पानी लेकर आग बुझाने के लिए डाल रही थी, इसे सिसोदिया ने आग लगाना समझ लिया और बिना कुछ सोचे-समझे फोटो ट्वीट कर आरोप भी लगा दिया।

साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी चिन्मय विश्वास ने कहा है कि स्थिति अब नियंत्रण में है। मीडिया से बात करते समय डीसीपी मौके पर ही मौजूद थे और हेलमेट पहने हुए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस उपद्रवी भीड़ को पीछे खदेड़ने में प्रयासरत है ताकि इलाक़े में शांति-व्यवस्था बहाल की जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस को जामिया के छात्रों से कोई दुश्मनी नहीं है। उन्होंने बताया कि उपद्रवी भीड़ काफ़ी हिंसक थी और 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

डीसीपी विश्वास ने बताया कि ग़लत अफवाह फैलाई जा रही है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई। उन्होंने जानकारी दी कि पुलिस ने कोई फायरिंग नहीं की है। वहीं दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा है कि पुलिस हिंसा में संलग्न असामाजिक तत्वों की पहचान में जुटी है और उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रंधावा ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और पुलिस हर गतिविधि पर नज़र रख रही है।

जामिया में लगे ‘हिंदुओं से आजादी’ के नारे; AAP विधायक अमानतुल्लाह कर रहा था हिंसक भीड़ की अगुवाई

‘दिल्ली में गोधरा दोहराने की साज़िश’: जामिया नगर में DTC की 3 बसों को किया आग के हवाले

जामिया में मजहबी नारे ‘नारा-ए-तकबीर’, ‘ला इलाहा इल्लल्लाह’ क्यों लग रहे? विरोध तो सरकार का है न?

‘अमित शाह दुनिया छोड़ो’: मजहबी नारों और हिंसा के बाद जामिया में मोदी को हिटलर बताते स्लोगन

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -