पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में अराजक तत्वों द्वारा शिव शक्ति काली मंदिर की मूर्तियों को तोड़ने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक अज्ञात बदमाश मंदिर में चोरी करने के लिए आए थे, मगर चोरी में नाकाम होने के बाद उन्होंने मंदिर की मूर्तियों को छिन्न-भिन्न कर दिया। इस घटना से इलाके के लोगों में काफी रोष है।
Idol of Maa Kali at Gate Bazar Kali Mandir in Siliguri was demolished. Seculars won’t say anything on this. pic.twitter.com/b9E1O3AOVH
— Roop Darak (@iRupND) January 21, 2020
अपराधी जेवर चुराने की नीयत से मंदिर में घुसे थे। बताया जा रहा है कि मंंदिर में आठवीं बार चोरी की कोशिश की गई है। इससे पहले भी सात बार बदमाशों ने मंदिर में चोरी करने का प्रयास किया था। मंगलवार (जनवरी 21, 2019) को हुई वारदात की सूचना मिलने पर न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुँची। हालाँकि, पुलिस को भी लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। फिलहाल पुलिस 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पूरे मामले का खुलासा मंगलवार सुबह पुजारी के मंदिर पहुँचने पर हुआ। रोज की तरह सोमवार रात को पुजारी मंदिर बंद कर चले गए थे। मंगलवार सुबह जब मंदिर का दरवाजा खोला गया तो नजारा देखकर हक्के-बक्के रह गए। इसके बाद चोरी की खबर पूरे इलाके में फैल गई और लोगों का आक्रोश बढ़ गया। आशंका जताई जा रही है कि चोर माँ काली की मूर्ति से जेवर चुराने के लिए आए होंगे और दरवाजा बंद होने की वजह से उन लोगों ने किसी लाठी या डंडे के सहारे उन जेवरों को निकालने का प्रयास किया होगा। इसी दौरान मूर्ति गिर कर टूट गई होगी। इसके बाद चोर वहाँ से फरार हो गए।
लोगों को पुलिस से भी इस बात की नाराजगी है कि 7 बार चोरी का प्रयास करने के बाद भी अभी तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले की चोरी को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
मंदिर की दीवार पर ख़ून से लिख दिया नाम, इलाके में तनाव: ‘कसाई’ की दुकान पर काम करने वाला गिरफ़्तार
मंदिर में तोड़फोड़, हिंदुओं के घरों को जलाया: मुस्लिमों की भीड़ का कहर, देखती रही पुलिस
शिव मंदिर में फेंके प्रतिबंधित मांस के टुकड़े, बीफ के कारण पहले भी इस इलाके में हुआ था बवाल