Sunday, November 24, 2024
Homeदेश-समाजकेरल में विकराल होती नई समस्या: आत्महत्याओं का सिलसिला जारी, कोरोना ने 1 तो...

केरल में विकराल होती नई समस्या: आत्महत्याओं का सिलसिला जारी, कोरोना ने 1 तो शराबबंदी ने लिए 9 जान

शुक्रवार को त्रिशूर के सनोज और कोच्चि के मुरली ने शराब न मिलने से पैदा हुए अवसाद के कारण आत्महत्या कर ली थी। दारू न मिलने के कारण प्रदेश में शुरू हुआ आत्महत्याओं का दौर इन्हीं दो दुर्भाग्यपूर्ण मौतों के साथ शुरू हुआ। जिसके बाद शनिवार को कन्नूर के विजिल, कोल्लम के बीजू और सुरेश तथा कोच्चि के वासु के सुसाइड की खबर आई। जबकि तिरुवनंतपुरम के कृष्णनन कुट्टी ने रविवार को आत्महत्या कर ली।

कोरोना महामारी के चलते 21 दिनों के घोषित देशव्यापी लॉकडाउन ने केरल में एक दूसरी ही त्रासदी को जन्म दे दिया है, जहाँ शराब की दुकानें बंद होने के कारण होतीं आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। केरल में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते जहाँ सिर्फ एक मौत हुई है वहीं शराब न मिलने के कारण नौ लोगों की जानें जा चुकीं हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन नौ में से सात लोगों ने जहाँ आत्महत्या की है, तो एक-एक जान क्रमशः कार्डियक अरेस्ट और आफ्टर शेव लोशन पीने के कारण गई है। केरल में अब तक 234 COVID-19 केसेस में से सिर्फ एक की मौत हुई है। लेकिन हर तरह की शराब की दुकानों, बार, होटल्स, देशी दारु की दुकानों आदि को बंद किए जाने से राज्य एक अलग ही संकट में फँसता दिख रहा है। केरल में प्रति व्यक्ति अल्कोहल की खपत देश में सबसे ज्यादा है।

शुक्रवार को त्रिशूर के सनोज और कोच्चि के मुरली ने शराब न मिलने से पैदा हुए अवसाद के कारण आत्महत्या कर ली थी। दारू न मिलने के कारण प्रदेश में शुरू हुआ आत्महत्याओं का दौर इन्हीं दो दुर्भाग्यपूर्ण मौतों के साथ शुरू हुआ। जिसके बाद शनिवार को कन्नूर के विजिल, कोल्लम के बीजू और सुरेश तथा कोच्चि के वासु के सुसाइड की खबर आई। जबकि तिरुवनंतपुरम के कृष्णनन कुट्टी ने रविवार को आत्महत्या कर ली।

शराब बंदी की जाए या नहीं, इस पर हफ्तों तक पशोपेश में रहने के बाद केरल की वामपंथी सरकार ने पिछले हफ्ते ही बार और राज्य सरकार से लाइसेंस प्राप्त शराब की दुकानों को बंद किया था। जिसके बाद राज्य के अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा पर, जो कि पहले से ही कोरोना संक्रमण के चलते दबाव में है- आजकल शराब के लती लोगों में, शराब न मिल पाने के कारण आई मानसिक समस्याओं से भी जूझ रही है।

जिसके कारण पी.विजयन सरकार ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कई गाइडलाइन्स जारी की हैं। जिनके अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कहा गया है कि वे इस तरह शराब की लत से संबंधित अवसाद के ज्यादातर मामलों को देखें जिससे बड़े अस्पतालों में इनके कारण बोझ न बढ़े। इसके साथ-साथ राज्य के मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की नोडल अधिकारी किरण पी.एस ने बताया कि प्रत्येक जिला अस्पताल में 10-20 बेड शराब की लत छुड़वाने के लिए आए मरीजों के लिए तैयार रखने होंगे।

इसके अलावा पी विजयन ने शनिवार को यह भी कहा है कि शराब के आदी लोगों को डॉक्टर के पर्चे पर सरकार दारू उपलब्ध करवाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UP की जिस सीट पर 64% मुस्लिम, वहाँ BJP के ‘रामवीर’ ने सबकी करवा दी जमानत जब्त: जानिए क्यों है यह जीत खास, क्या...

मुरादाबाद के मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह की प्रचंड जीत ने भाजपा-संघ को आत्मविश्वास से भर दिया है।

वादा अच्छी जिंदगी का, पर भोजन को भी मोहताज: इस्लामी मुल्कों में घुट रही पंजाब की लड़कियों की सिसकियाँ, कुछ ही लौट पाती हैं...

पंजाब के एक दर्जन से अधिक जिलों की 100 से अधिक महिलाएँ पिछले 2 वर्षों में खाड़ी देशों लौट कर वापस आई हैं जिन्हे प्रताड़ित किया गया था।
- विज्ञापन -