Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजजादवपुर यूनिवर्सिटी में 'बॉयज लॉकर रूम': जहाँ गूगल ड्राइव से लड़कियों की नग्न तस्वीरें...

जादवपुर यूनिवर्सिटी में ‘बॉयज लॉकर रूम’: जहाँ गूगल ड्राइव से लड़कियों की नग्न तस्वीरें होती रहीं सर्कुलेट

"यूनिवर्सिटी के छात्रों का एक ग्रुप गूगल ड्राइव के जरिए लड़कियों की नग्न और अर्धनग्न तस्वीरों को सर्कुलेट कर रहा है। इस ड्राइव का इस्तेमाल 2016 से ही हो रहा है।" - जिन्होंने यह जानकारी दी, उन्हें बहुत बड़ा झटका तब लगा, जब उन्होंने खुद की तस्वीर भी वहाँ पर देखी।

दिल्ली में विवादित इंस्टाग्राम ग्रुप बॉयज लॉकर रूम (Boys Locker Room/Bois Locker Room) का खुलासा होने के कुछ ही घंटों बाद कोलकाता से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया। कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय के कुछ पूर्व छात्रों पर इसी तरह की अश्लील और आपत्तिजनक चैट करने का आरोप है।

इसका खुलासा तब हुआ, जब ‘Aiyoobrows’ नामक ट्विटर यूजर ने सोमवार (मई 4, 2020) को इसको लेकर एक के बाद एक कई ट्विट्स किए। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी के छात्रों का एक ग्रुप गूगल ड्राइव (Google Drive) के जरिए महिलाओं की नग्न और अर्धनग्न तस्वीरों को सर्कुलेट कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस ड्राइव का इस्तेमाल 2016 से ही हो रहा है।

इस मामले में उन्होंने सौर्यदीप बसाक और इमान कल्याण घोष नामक दो लड़कों का नाम बताया। उन्होंने बताया कि ड्राइव सौर्यदीप बासक का है और इमानकल्याण का भी इसमें बराबर का हिस्सेदार है। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि इसमें और भी लोग शामिल हैं, लेकिन उन्हें उन लोगों का नाम नहीं मालूम है। एक अन्य ट्विटर उपयोगकर्ता @SadMandalorion ने ‘Aiyoobrows’ के आरोपों पर कहा कि जब बाद में ‘Aiyoobrows’ इसका खुलासा करना चाहती थी तो उनसे पीड़ितों द्वारा कहा गया कि वो ऐसा न करें, क्योंकि इससे आगे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है।

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि ये तस्वीर पीड़ितों के साथ धोखेबाजी करके प्राप्त की गई थी।

उन्होंने कुछ और पुरुषों के नाम भी लिए, जो कथित तौर पर महिलाओं की नग्न तस्वीरें शेयर करने में शामिल थे।

महिलाओं के स्क्रीनशॉट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में सर्कुलेट हो रही हैं, जहाँ पीड़ित इस घटना के बारे में बता रही हैं। 2015 में अपने साथ हुई एक घटना के बारे में बात करते हुए, एक महिला ने आरोप लगाया है कि वह ओडिशा में अंतरराष्ट्रीय MUN (मॉडल संयुक्त राष्ट्र) में भाग ले रही थीं, जहाँ बसाक ने कथित तौर पर उसे खुद की तस्वीर भेजने के लिए कहा था। कथित तौर पर बसाक ने उन्हें अपने लिंग की तस्वीर भेजी। फिर उसने (दबाव के कारण), अपनी इंटिमेट तस्वीर भेज दी। महिला ने सोचा था कि वह इसे बाद में डिलीट कर देगा। लेकिन वह यह जानकर हैरान रह गईं कि उसकी तस्वीर Google ड्राइव में थी और सर्कुलेट हो रही है।

Image credit: iDiva.com

सर्कुलेट हो रहे एक और स्क्रीनशॉट में दावा किया गया है कि किसी ने उनकी इंटिमेट तस्वीरों को शेयर करने के लिए झाँसे में लेने की कोशिश की थी। जब उनके साथ यह घटना हुई थी, उस समय वह 12 वीं में थी, यानी कि नाबालिग थी।

Image credit: iDiva.com

एक अन्य महिला ने जादवपुर यूनिवर्सिटी और उस गूगल ड्राइव के बारे में बात करते हुए अपना अनुभव साझा किया। इसमें वह  ‘First Year F*ck’ नामक किसी चीज के बारे में बात करती है, जिसमें एक शख्स प्रथम वर्ष के छात्राओं के साथ शारीरिक रूप से इंटीमेट होने की कोशिश करेगा। वह आरोप लगाती हैं कि उसे उसके करीबी दोस्तों द्वारा भरपूर संरक्षण प्राप्त था।

Image credit: iDiva.com

एक महिला ने 2016 की एक घटना को याद करते हुए बसाक के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया। महिला उस समय जादवपुर विश्वविद्यालय में कॉलेज के प्रथम वर्ष में थी। उसने आरोप लगाया कि उसके और बसाक के शराब पीने के बाद, बसाक ने उसे अपने फोन पर ‘प्ले सेक्स गेम’ खेलने के लिए कहा और उसके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की, जिसे उसने विनम्रता से मना कर दिया। वह दावा करती हैं कि बाद में फिर बसाक ने उसे नंगी तस्वीर भेजने के लिए मैनुपुलेट करने की कोशिश की।

Image credit: iDiva.com

एक और स्क्रीनशॉट सामने आया है, जिसमें बसाक एक महिला से यौन संबंध बनाने के लिए कहता है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘Aiyoobrows’ को 2018 में भारत में #MeToo आंदोलन के दौरान ड्राइव के बारे में पता चला था। उस दौरान कई महिलाओं और पुरुषों ने अपने साथ वर्कप्लेस पर हुए यौन शोषण के बारे में खुलासा किया था। रिपोर्ट के अनुसार बसाक ने अपने साथ रिलेसनशिप में आई महिलाओं की तस्वीर को सेव करने और फिर उसे अपने ग्रुप में शेयर करने के लिए 2016 में इस ड्राइव की शुरुआत की थी। वो कहती हैं कि उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा, जब उन्होंने खुद की तस्वीर भी वहाँ पर देखी। कथित तौर पर जब बसाक ने उनसे काफी सालों तक तस्वीर भेजने के लिए उन्हें मैनुपुलेट किया, तब उन्होंने तस्वीर उसे भेजी थी। मगर उनसे बिना पूछे उनकी तस्वीर को गूगल ड्राइव के जरिए सर्कुलेट होता देखकर उन्हें काफी धक्का पहुँचा है।

रिपोर्ट में आगे गूगल ड्राइव के एडमिन बासक के हवाले से कहा गया है कि यह उसके रोमांटिक अफेयर्स की कहानी है और इसका महिलाओं को अपमानित करने से कोई संबंध नहीं है। बसाक कथित तौर पर टाइम्स ऑफ इंडिया से कहता है कि चूँकि वो कॉलेज में काफी पॉपुलर था, तो उसके काई सारे अफेयर्स और रोमांटिक संबंध थे। उसने कहा कि वह उन दोनों महिलाओं को जानता है, जिन्होंने उसके खिलाफ आरोप लगाए हैं और वह उन दोनों के साथ रिलेसनशिप में था और रिलेसनशिप में रहते हुए उन दोनों के साथ धोखा किया था। वो कहता है कि वो एक सहमति वाला रिलेसनशिप में था और उसने कोई अपराध नहीं किया है। इतना ही नहीं, आगे वह दावा भी करता है कि उसने महिलाओं से प्राप्त फोटो को कभी सर्कुलेट नहीं किया।

एक अन्य शख्स, इमान कल्याण घोष, जिस पर गूगल ड्राइव के अस्तित्व के बारे में जानने का आरोप है, ने दावा किया कि उसे इस बात से घृणा है कि उसने बसाक से कभी पूछताछ नहीं की और ऐसे व्यवहार का समर्थन करने वालों का समर्थन किया।

बॉयज लॉकर रूम

बता दें अभी हाल ही में इंस्टाग्राम ग्रुप बॉयज लॉकर रूम (Boys Locker Room/Bois Locker Room) का खुलासा एक लड़की की मदद से हाल में हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर इस ग्रुप के कुछ स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए लिखा, “दक्षिण दिल्ली के 17-18 साल की उम्र के लड़कों का एक ग्रुप है, जिसका नाम ‘ब्वॉयज लॉकर रूम’ (Boys Locker Room/Bois Locker Room) है, जहाँ कम उम्र की लड़कियों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक बनाया जा रहा था। मेरे स्कूल के दो लड़के इसका हिस्सा हैं।” लड़की ने इस दौरान जिन तस्वीरों को शेयर किया था, उन पर लिखे कमेंट देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता था कि ग्रुप के सदस्य गैंगरेप की योजना बना रहे थे और उस पर चर्चा कर रहे थे।

गर्ल्स लॉकर रूम

‘बॉयज लॉकर रूम’ के बाद अब कथित तौर पर ‘गर्ल्स लॉकर रूम’ चैट लीक हो गए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। ‘गर्ल्स लॉकर रूम’ के कथित तौर पर जो चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, उसमें कम उम्र की लड़कियाँ लड़कों के प्राइवेट पार्ट्स को लेकर अश्लील बातें और टिप्पणी करती नजर आ रही हैं। इस ‘गर्ल्स लॉकर रूम’ में कथित तौर पर पुरुषों के बारे में अपमानजनक बातें की जाती हैं। महिलाओं के ग्रुप चैट स्क्रीनशॉट में कथित रूप से सिर्फ पुरुषों की आपत्तिजनक तस्वीरें हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -