कोरोना संकट के इस दौर में कई लोग जरूरतमंदों को भोजन, मास्क, सैनिटाइजर और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने में जुटे हैं। हालाँकि, कई जगहों पर इन “कोरोना योद्धाओं” के साथ पुलिस और कानून उस तरह का सम्मानपूर्वक व्यवहार नहीं करती है, जिसके ये हकदार होते हैं। कथित तौर पर इसी तरह की घटना प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और वकील अफरोज शाह के साथ हुई है।
अफरोज शाह दुनिया के सबसे बड़े समुद्र तट वर्सोवा बीच की सफाई को लेकर जाने जाते हैं। वे लॉकडाउन के बीच गरीबों और बेघरों की तकलीफों को दूर करने की भी गतिविधियों में भी शामिल हैं। अफरोज शाह ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस के व्यवहार पर निराशा व्यक्त की है।
अफरोज ने प्रवासी श्रमिकों की मदद करते हुए उन्हें जूस, पानी और भोजन मुहैया कराया। साथ ही चिलचिलाती गर्मी के बीच अपने गंतव्य स्थान तक पैदल जाने वालों की कठिनाई को आंशिक रूप से कम करने के लिए उन्होंने गाड़ियों की व्यवस्था की। लेकिन शाह को मुंबई पुलिस ने प्रवासी श्रमिकों को मुंबई में उनके गंतव्य तक पहुँचाने के लिए हिरासत में ले लिया।
Destined by @CPMumbaiPolice @MumbaiPolice for ferrying migrant workers to their destination in mumbai.
— Afroz shah (@AfrozShah1) May 19, 2020
God bless this country. @AUThackeray @CMOMaharashtra @OfficeofUT pic.twitter.com/HQRiuJBWFA
शाह ने आरोप लगाया है कि तिलक नगर पुलिस द्वारा उन्हें 2 घंटे तक परेशान किया गया। उत्पीड़न से निराश, शाह ने घोषणा की कि वह कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद करने की सभी गतिविधियों को निलंबित कर देंगे।
Harassed for 2 hours by Tilak nagar police
— Afroz shah (@AfrozShah1) May 19, 2020
Taken to the police station
Let off by saying please leave
Suspending all my activities to help the poorest of the poor
Sorry migrants – the system doesn’t allow me to work for you
Broken heart. Broken soul
I cry and I am in pain pic.twitter.com/jxWTuo9Ddf
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अफरोज शाह के साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए मुंबई पुलिस की निंदा की है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी इसी कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट किया, “अफरोज शाह के साथ महाराष्ट्र पुलिस का दुर्व्यवहार बहुत गलत व निंदायोग्य। अफरोज काफी लंबे समय से लॉकडाउन में गरीबों की मदद का शानदार काम कर रहे हैं। मुम्बई की मीठी नदी और समुद्र तटों की सफाई का अद्भुत काम करते हैं। अफरोज एक कोरोना वॉरियर हैं।”
अफरोज शाह @AfrozShah1 के साथ महाराष्ट्र पुलिस का दुर्वव्यवहार बहुत गलत व निंदायोग्य
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 20, 2020
अफरोज काफी लंबे समय से लॉकडाउन में गरीबों की मदद का शानदार काम कर रहे हैं
मुम्बई की मीठी नदी और समुद्र तटों की सफाई का अद्भुत काम करते हैं
अफरोज एक #CoronaWarrior हैं@AUThackeray https://t.co/0Mg4Q4Ueqm
कई अन्य लोगों ने भी अफरोज शाह को हिरासत में लेने और उनको काम करने से रोकने को लेकर महाराष्ट्र सरकार के नेतृत्व पर सवाल उठाए हैं।
Why not tag your friend @AUThackeray ? And @CMOMaharashtra @DGPMaharashtra who are responsible for your alleged harassment? https://t.co/Zd8N7fkVNL
— Vinayak (@vinayak_jain) May 20, 2020
गौरतलब है कि मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमितों का आँकड़ा 22,700 हो चुका है। ऐसे संकट वाले समय में मुंबई पुलिस को उन लोगों की मदद करनी चाहिए, जो नि:स्वार्थ भाव से जरूररतमंदों की सेवा में लगे हैं। मगर उस पर उन्हें परेशान करने के आरोप लग रहे हैं।