राहुल गाँधी को जो रटा जाए, उसे ही रिपीट मोड में हर जगह दोहराते रहें हैं। फिर चाहे कोई कितना भी तथ्य दे या पूरा का पूरा सच ही सामने क्यों न आ जाए। एक तरफ राहुल का रा-फेल राग अभी भी जहाँ-तहाँ सुनने को मिल ही जाता है। पर अब जब उन्हें लगने लगा है कि इससे मामला बन नहीं रहा तो उन्होंने एक नया राग छेड़ा कि बीजेपी और RSS ने देश को बाँटा।
तो लगे हाथ भाजपा सांसद परेश रावल ने उनसे पूछ ही लिया कि ठीक है बीजेपी और RSS ने देश को बाँटा तो ये तो बता दीजिए कि नेहरू और जिन्ना में से कौन बीजेपी का था और कौन RSS का?
तो बोलो बोलो कौन है वो …? pic.twitter.com/FD7NSyVmJv
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) March 12, 2019
इससे पहले राहुल गाँधी कुख्यात आतंकी मसूद अज़हर को, ‘मसूद अज़हर जी’ कहकर सेल्फ गोल कर चुके हैं। यही राहुल गाँधी प्रधानमंत्री के प्रति अवसाद की हद तक जाकर एक से एक अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर चुके हैं। उनके कल के ‘मसूद अज़हर जी’ वाले बयान पर भी परेश रावल ने चुटकी लेते हुए इसे ‘संस्कार’ की संज्ञा दी है।
संस्कार . pic.twitter.com/LySF5sUtY9
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) March 11, 2019
कॉन्ग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ‘हाफिज सईद साहब’ तो वहीं ख़ुद सोनिया गाँधी नरेंद्र मोदी को ‘मौत का सौदागर’ कह चुकी हैं।
अभी तो बस चुनाव अभियान शुरू ही हुए हैं, अब देखना ये है कि राहुल गाँधी या कॉन्ग्रेस के अन्य नेता भाषाई मर्यादा का कितना उल्लंघन करते हैं, तथा चुनाव प्रचार के स्तर को और कितना नीचे ले जाते हैं।