भाजपा के ख़िलाफ़ एक अजीब आरोप में, कॉन्ग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर अपने कार्यकाल के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेताओं को भुगतान करने का आरोप लगाते हुए एक डायरी शेयर की है। सुरजेवाला ने एक पेपर की फोटोकॉपी शेयर की, जिसमें हाथ से लिखे हुए नोट थे। इस प्रकार के नोट के लिए दावा किया गया कि यह नोट येदियुरप्पा द्वारा लिखे गए हैं जिस पर उनके हस्ताक्षर थे। इसमें येदियुरप्पा द्वारा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को दी गई राशि का उल्लेख किया गया।
बता दें कि बीएस येदियुरप्पा को फँसाने की कोशिश में कॉन्गेस ने इस तरह के नोट को माध्यम बनाया है। सोशल मीडिया पर तमाम यूज़र्स ने इस नोट की चौतरफा आलोचनाएँ की और इस बेतुकी हरक़त के जवाब में उन्होंने
कॉन्ग्रेस को आईना भी दिखाया।
Yeah I also sign in my secret diary after noting down my crimes. Just trying to be helpful to any investigator who may catch hold of the diary at a later stage https://t.co/eavDwlMsqt
— Gappistan Radio (@GappistanRadio) March 22, 2019
कुछ लोगों ने कॉन्ग्रेस की ‘डायरी’ के आरोपों का मजाक उड़ाने और उसके जवाब के लिए ख़ुद के लिखे नोट को शेयर करना शुरू कर दिया।
Snapshot of our diary entry detailing payments made to various folks – placed at an easy-to-find location in our office for convenience of income tax officials who may want to raid us pic.twitter.com/dKQ3pE1CBq
— The UnReal Times (@TheUnRealTimes) March 22, 2019
जैसा कि ऊपर देखा जा सकता है ऑपइंडिया के सीईओ राहुल रौशन पर आरोप लगाया गया था कि उन्हें UnReal Times द्वारा ₹25 करोड़ का भुगतान किया गया। इन आरोपों से लैस, शुभचिंतकों ने रोशन के ख़िलाफ़ विद्रोह करने के मक़सद से ऑपइंडिया के कर्मचारियों को न सिर्फ़ उकसाने का प्रयास किया बल्कि उन्हें टैग करना भी शुरू कर दिया कि राहुल रौशन ₹25 करोड़ में से किसी को एक पैसा नहीं देंगे।
हालाँकि, ऑपइंडिया के कर्मचारियों ने बताया था कि उनके सीईओ राहुल रौशन वास्तव में अपने कर्मचारियों से पैसे लेते हैं ताकि वे उन्हें नौकरी दे सकें।
He makes his employees pay him to keep their jobs. pic.twitter.com/pQLJMlrCeR
— Nirwa Sharma (@nirwamehta) March 22, 2019
जल्द ही, इस तरह के अन्य कई हस्तलिखित नोट्स ट्विटर द्वारा शेयर किए गए।
#CongressKiFakeDiaries pic.twitter.com/LLnuA9BVM3
— Mr CHOWKIDAR (@MrSinha_) March 22, 2019
Got hold of Kejriwal Dairy …shocking if true ????#CongressKiFakeDiaries pic.twitter.com/rsbboq67Gd
— Chowkidar Srikanth ?? (@srikanthbjp_) March 22, 2019
बीएस येदियुरप्पा को फँसाने की लिए जिस डायरी का इस्तेमाल किया जा रहा है बीजेपी ने उसे फ़र्ज़ी करार देते हुए येदियुरप्पा के असल हस्ताक्षर और लिखावट को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो कॉन्ग्रेस की फ़र्ज़ी डायरी से बिल्कुल मेल नहीं खाते।
Randeep Surjewala just wasted good amount of media personals time talking absolute nonsense & releasing fake diary written & scripted by Congress themselves
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) March 22, 2019
Handwriting & the signature on the dairy released by @INCIndia is as fake as the diary itself.
Here is the proof ? pic.twitter.com/tVjxnQHyfN