सोशल मीडिया पर इस वक्त पश्चिम बंगाल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में मंच पर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए तृणमूल कॉन्ग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी और उनकी ही पार्टी के सांसद अभिषेक बनर्जी मौजूद हैं, जिनके पीछे एक बड़ा सा बैनर लगा हुआ है। जिसके सामने ‘नागिन-नागिन’ गाने पर कुछ लड़कियाँ उत्तेजक डांस करती हुई नजर आ रही है। इनका नृत्य देखकर वहाँ मौजूद लोग सीटियाँ बजाते हुए हूटिंग कर रहे।
Independence Day celebration organised by local Trinamool Congress leaders in Deganga, North 24 Pargana district pic.twitter.com/e47m9vVxki
— Indrajit Kolkata | ইন্দ্রজিৎ কলকাতা (@iindrojit) August 19, 2020
इंडिया टुडे के रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस की वर्षगाँठ के मौके पर पश्चिम बंगाल के 24 परगना में हुए एक कार्यक्रम के दौरान का है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी के इस वीडियो की जमकर आलोचना हो रही है। यह कार्यक्रम स्थानीय तृणमूल कॉन्ग्रेस समिति द्वारा उत्तर 24 परगना जिले डींगा के सोहाई-स्वेतपुर क्षेत्र में आयोजित किया गया था।
मंच पर जारी डांस के बीच एक स्थानीय तृणमूल नेता वीडियो में कहते है, “सोहाई-स्वेतपुर तृणमूल कॉन्ग्रेस समिति ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। हमारे पंचायत समिति के नेता जल्द ही हमें संबोधित करेंगे।”
वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद टीएमसी के जिला प्रवक्ता सुनील मुखर्जी ने इस पर पार्टी की तरफ से सफाई पेश की है। उन्होंने कोरोना वायरस का हवाला तो दिया, लेकिन राष्ट्रीय के सम्मान में इस तरह के आयोजन करने पर कोई टिप्पणी नहीं की।
मुखर्जी ने कहा, “हमारे सीएम ने बार-बार पार्टी कार्यकर्ताओं से महामारी के दौरान इस तरह के आयोजन नहीं करने के लिए कहा है। मैंने व्हाट्सएप पर वीडियो देखा है। यह निस्संदेह गलत है।”
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में इससे पहले भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तृणमूल कॉन्ग्रेस द्वारा एक अश्लील कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें एक लड़की तिरंगे से सजे मंच पर ‘सैंया जी गमछा बिछाई के…’ पर अश्लील डांस करते हुए नजर आ रहीं है।
इसके अलावा वीडियो में मौजूद लोग सिटी बजाते, चिल्लाते और लड़की को पैसे देते हुए भी नजर आ रहे है।