अलीगढ़ में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप को लूटने वाले तीन लुटेरों को बुधवार (सितंबर 16, 2020) नोएडा के पास हुई पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें, सीसीटीवी पर लूट की यह वारदात कैद हो गई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार, पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान आरोपितों को दिल्ली जाने वाले मार्ग सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन द्वारा स्थापित एक चेक-पोस्ट के पास रोकने की कोशिश की गई। ऐसे में, आरोपितों ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा करते हुए पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ के बाद तीनों को हिरासत में ले लिया। इनकी पहचान सौरभ, मोहित और रोहित के रूप में हुई। पुलिस ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
#PoliceCommissionerateNoida
— POLICE COMMISSIONERATE NOIDA (@noidapolice) September 16, 2020
अलीगढ़ में सुनार की दुकान में घुसकर ज्वेलरी लूटने वाले तीनों बदमाश सौरभ, रोहित व मोहित थाना सेक्टर-39 नोएडा क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल होने पर गिरफ्तार, इनके कब्जे से लूटी गयी ज्वेलरी तथा मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद। pic.twitter.com/OIeyqrvA1b
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले इंटरनेट पर इस चोरी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सौरभ, मोहित और रोहित नाम के तीनों आरोपित बंदूक की नोक पर एक आभूषण की दुकान को लूट रहे थे। यह डकैती पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुई थी। दुकान के मालिकों ने तीनों चोरों को ग्राहक मानते हुए उन्हें दुकान के अंदर आने दिया और कोरोना वायरस से बचाव के लिए उन्हें सैनिटाइज़र भी पेश किया।
Safety first!
— Vibhinna Ideas (@Vibhinnaideas) September 11, 2020
Clean your hands first, then clean the shop!
Robbery in Aligarh, U.P. pic.twitter.com/zwujElLMFz
लुटेरों ने अपने हाथों को तब तो सैनेटाइज करवा लिया लेकिन उसके बाद पिस्टल निकाली और दुकान में काम करने वाले स्टाफ को निशाना बनाते हुए गहने लेकर फरार हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, तीनों आरोपित उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के हैं। प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि 11 सितंबर को अलीगढ़ में दिनदहाड़े आभूषण की दुकान में हुई डकैती के पीछे यहीं तीन शामिल थे। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए 35 लाख के समान और उनकी 2 पहिया गाड़ी बरामद की है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है। साथ ही तीनों आरोपितों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।