Monday, December 23, 2024
Homeबड़ी ख़बरराबड़ी देवी ने नाबालिग के साथ बलात्कार के दोषी विधायक की पत्नी के लिए...

राबड़ी देवी ने नाबालिग के साथ बलात्कार के दोषी विधायक की पत्नी के लिए माँगे वोट

यह कहना ग़लत नहीं होगा कि राबड़ी देवी ने रेप के दोषी राज बल्लभ की पत्नी के लिए वोट माँग कर अपनी ओछी और भद्दी राजनीति का प्रमाण दिया है।

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने रेप के दोषी राज बल्लभ की पत्नी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए वोट माँगे। नवादा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राबड़ी देवी ने कहा, “सभी लोगों से मेरी अपील रहेगी कि जिस तरह राज बल्लभ यादव जी को ये लोग फंसाए और जेल भेजे, इससे यादवों को बदनाम किया गया है।”

राबड़ी देवी नवादा में RJD प्रत्याशी और नाबालिग से रेप मामले में दोषी करार दिए गए RJD विधायक राज बल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुँची थी, जहाँ उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से विभा देवी को विजयी बनाने की अपील की। राबड़ी देवी ने न्यायालय के आदेश का मजाक उड़ाते हुए यह सिद्ध करने की कोशिश की कि यादव जाति के लोग बलात्कार जैसा कुकर्म कर ही नहीं सकते। जबकि बलात्कारी मानसिकता किसी भी समुदाय अथवा जाति के व्यक्ति में हो सकती है।

लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र राबड़ी देवी ने उम्मीदवारों के लिए प्रचार संबंधी कार्य करने का बीड़ा उठाया है और इसकी शुरूआत उन्होंने नवादा से की। विभा देवी के पक्ष में मतदान की अपील करने के अलावा राबड़ी के निशाने पर गिरिराज सिंह भी रहे। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह नवादा छोड़कर भाग गए हैं। ऐसा राबड़ी देवी ने इसलिए कहा क्योंकि इस बार गिरिराज सिंह नवादा से नहीं बल्कि बेगुसराय से चुनाव लड़ रहे हैं।

RJD के निलंबित विधायक राज बल्लभ के बारे में बता दें कि पिछले साल दिसंबर में, पटना की एक अदालत ने 2016 में नाबालिग से बलात्कार के मामले में राज बल्लभ यादव और चार अन्य को दोषी ठहराया था। उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत दोषी ठहराया गया था।

यह मामला एक 15 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म का था। बिहारशरीफ की रहने वाली छात्रा को उसकी पड़ोसी सुलेखा देवी यह कहकर अपने साथ ले गई थी कि उसे एक जन्मदिन की पार्टी में चलना है। छात्रा जब उसके साथ एक घर में पहुँची तो वहाँ कोई पार्टी नहीं चल रही थी। वहाँ विधायक राज बल्लभ मौजूद थे। ख़बर के अनुसार राज बल्लभ और सुलेखा ने एक साथ शराब पी और छात्रा को भी जबरन शराब पिलानी चाही। छात्रा ने इससे इनकार किया तो विधायक ने उसे एक पोर्न फ़िल्म दिखाते हुए कहा कि वह भी ऐसे ही करे जैसा फ़िल्म में चल रहा है। नाबालिग के साथ पूरी रात बलात्कार किया गया। यह कहना ग़लत नहीं होगा कि राबड़ी देवी ने रेप के दोषी राज बल्लभ की पत्नी के लिए वोट माँग कर अपनी ओछी और भद्दी राजनीति का प्रमाण दिया है।

भले ही राबड़ी देवी ने चुनावी मंच से अपने विरोधियों के ख़िलाफ़ बिगुल फूंका हो लेकिन रेप के दोषी राज बल्लभ के बचाव में बोले गए राबड़ी के शब्द सोशल मीडिया यूज़र्स को बिल्कुल नहीं भाए, लोगों ने खुलकर इसका विरोध किया। अपने ट्विटर हैंडल से लोगों ने राबड़ी के हिमायती रवैये की जमकर आलोचना की। एक यूज़र ने लिखा कि एक रेपिस्ट को पीड़ित के रूप में पेश किया जा रहा है, 21वीं सदी में भी हम इन दकियानूसी बातों पर यक़ीन करते रहे हैं? बिहारियों को जाति और धर्म से ऊपर ऊठकर लालू यादव को जवाब देना चाहिए, जोकि बिहार के पिछड़ेपन का सबसे बड़ा कारण है

एक अन्य ट्वीट में राबड़ी देवी के चुनावी प्रचार का जवाब यूज़र ने कुछ इस प्रकार अंदाज़ में  थे जिसमें उन्होंने लिखा, “राज भल्ला जी से जेल में हमारे लालू जी उनसे मिले थे, R@pe का ट्रेनिंग वहीं से लिया था उन्होंने। हमारे लालू रग यादवों को शिक्षित करने में जुटे रहते हैं हमेशा, चाहे जेल में ही क्यूँ न हो”।

राबड़ी देवी के बिगड़े बोल पर किसी ने कहा कि ये नया भारत है अब जात-पात की राजनीति से काम नहीं चलेगा, तो किसी ने लिखा कि आज देश सचमुच बदल रहा है जो 72,000 में भी नहीं बिक रहा है।

दोषी के बचाव में खड़ी राबड़ी के इस प्रकार के व्यवहार पर दु:ख जताया औऱ ख़ुद के बिहारी और यादव होने पर रोष भी व्यक्त किया।

रेप के मामले में दोषी करार दिए जाने वाले राज बल्लभ के प्रति राबड़ी देवी के सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार को एक यूज़र ने शर्मिंदगी भरा करार दिया। साथ ही महिला होने के नाते रेप पीड़िता के प्रति असंवेदनशील व्यवहार निंदनीय लगा। इस पर भी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की।

यादवों को फँसाए और बदनाम किए जाने वाली राबड़ी की बात पर भी करार जवाब दिया गया जिसमें यूज़र ने लिखा कि लालू यादव से ज़्यादा शायद ही किसी ने यादवों को बदनाम किया हो।


Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -