Tuesday, April 30, 2024
Homeराजनीतिदीवाली और पटाखों से नफरत में BJP सांसद की 8 साल की मृत पोती...

दीवाली और पटाखों से नफरत में BJP सांसद की 8 साल की मृत पोती तक को नहीं छोड़ा ध्रुव राठी और लिबरलों ने

किसी के घर दीवाली की हँसी-खुशी के बीच 8 साल की बच्ची की मौत हो जाती है लेकिन यही मौत ध्रुव राठी और उसके लिबरल चेलों के लिए हिंदू धर्म का मजाक उड़ाने से लेकर राजनीतिक प्रोपेगेंडा फैलाने की वजह...

दीपावली की रात पटाखों के कारण भाजपा सांसद रीता बहुगुणा की पोती किया के साथ जो कुछ भी हुआ, वह अत्यंत दुखदायी और दर्दनाक है। 8 साल की मासूम को जरा सी लापरवाही के कारण अपनी जान गवानी पड़ी। वह उस दिन अपने ननिहाल में छत पर जाकर अपने मामा के बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी उसकी फैंसी ड्रेस में अचानक आग लग गई। 

घर वालों को उसकी चीखें बच्चों का शोर लगा और वह उसे अनसुना करते रहे, लेकिन जब थोड़ी देर बाद जाकर छत पर देखा तो किया झुलस चुकी थी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। 

इस दुख की घड़ी में रीता बहुगुणा के घर वालों को हर ओर सांत्वना दी गई मगर लिबरल गैंग ने इसमें भी अपना मतलब निकाल लिया और सारी घटना को पटाखे बैन तक लाकर छोड़ दिया। ध्रुव राठी जैसे लोगों ने खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “2 मिनट का मौन उन बेवकूफों के लिए, जो वाकई पटाखों को प्रमोट करते हैं।”

ध्रुव राठी का पाखंड

अब दिलचस्प बात यह है कि दीवाली पर पहले पॉल्यूशन के नाम पर पटाखे बैन की माँग करने वाला यही ध्रुव राठी एक समय में अपनी वीडियो में ये बताता भी नजर आ चुका है कि न्यू ईयर पर पटाखे जलाने क्यों गलत नहीं हैं और इससे क्यों नुकसान नहीं होता।

सोशल मीडिया पर लोगों को इसका पाखंड अच्छे से मालूम है। लोग जानते हैं कि ऐसे मौकों पर ध्रुव राठी दो चेहरों के साथ बात करता है, अपने उन दर्शकों को बरगलाता है, जो इसे रोल मॉडल मान कर यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर लेते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर लेते हैं। इसके तर्क बिन हाथ-पाँव के होते हैं, जो सिर्फ़ लिबरल गिरोह को समझ आते हैं।

रीता बहुगुणा की पोती के निधन का ही मामला देख लीजिए। पूरा मामला कहीं न कहीं लापरवाहियों से जुड़ा हुआ है। मगर ध्रुव राठी को तो जैसे इस घटना के घटते ही कोई मुद्दा मिल गया अपने कुतर्कों को जस्टिफाई करने का और दीवाली पर जलाए जाने वाले पटाखों पर अपनी नफरत निकालने का।

सब जानते हैं कि दीवाली पर पटाखे जलाए जाने की की रीत आज की नहीं है और सब यह भी जानते हैं कि बच्चों को कभी भी दीवाली के मौके पर अकेले पटाखे जलाने की छूट नहीं दी जाती। किया का निधन एक दर्दनाक दुर्घटना है। लेकिन इसके लिए दीवाली के पटाखों को दोष देना, उसके घर वालों को दोष देना बिलकुल ऐसा है, जैसे जले पर नमक छिड़कना।

भाजपा सांसद के घर वाले दुख में हैं। उनकी पोती के साथ जो हुआ उससे हम सब को सबक लेना जरूर है लेकिन उन पर आरोप मढ़ना या इल्जाम लगाना कि पटाखे बैन होने के बाद भी उनकी पोती ने पटाखे जलाए या उनके घर में ही सरकारी आदेशों का पालन नहीं किया गया, सिर्फ एजेंडे को दर्शाता है, किसी प्रकार की संवेदनशीलता को नहीं।

विचार करिए क्या वाकई रीता बहुगुणा की पोती के साथ जो हुआ, उस पर कोई भी संवेदनशील व्यक्ति अपना प्रोपेगेंडा चला सकता है क्या? शायद आपका जवाब होगा नहीं। मगर, अफसोस! लिबरल गैंग इस पूरे मामले को अपना एजेंडे के लिए भुनाने में लगी हुई है। उदाहरण देखिए:

ध्रुव राठी के समर्थक इसे भगवान राम से जोड़कर अपनी बात रख रहे हैं। उनका कहना है कि भक्त इसे भी भगवान राम का प्रसाद समझेंगे।

वहीं पॉमिता घोषाल लिखती हैं, “भक्त कहेंगे कि वो हिंदुओं के गौरव के लिए अपने बच्चों को कुर्बान करने के लिए भी तैयार हैं।”

सुमित मोंगा का कहना है कि पागलों के सींग होते हैं भक्तों के बिलकुल नहीं होते।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भक्तों से चढ़ावा लेने पर तमिलनाडु पुलिस ने 4 पुजारियों को किया गिरफ्तार: जानिए अंग्रेजों का काला कानून हिंदुओं को कैसे कर रहा प्रताड़ित

तमिलनाडु के एक मंदिर के चार पुजारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर आरोप है कि उन्होंने भक्तों द्वारा चढ़ाए गए पैसे को अपने घर ले गए।

‘राम का मुकाबला करने के लिए शिव’: हिन्दुओं को बाँटने के लिए नया हथियार लेकर आई कॉन्ग्रेस, खड़गे को अपने प्रत्याशी का नाम याद...

श्रीराम की प्रशंसा परशुराम जी ने 'जय महेस मन मानस हंसा' कह कर की है, लेकिन मल्लिकार्जुन खड़गे राम और शिव को लड़ाना चाहते हैं। हिन्दुओं को बाँटने की ये कौन सी नई चाल है? शिव तो राम को पुष्कराक्ष, महाबाहो, महावक्षः और परन्तप कहते हैं, दोनों में कैसा भेद, कैसी लड़ाई?

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -