Monday, May 6, 2024
Homeराजनीतिसिर्फ 1 दिन में 3800 नेताओं ने थामा BJP का हाथ: अमित शाह के...

सिर्फ 1 दिन में 3800 नेताओं ने थामा BJP का हाथ: अमित शाह के बंगाल दौरे के बाद बदला समीकरण, सबका हुआ स्वागत

"हम सब मिल कर सोनार बांगला का निर्माण करेंगे। विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल में स्वागत है।" लेकिन जिनके ऊपर भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का इतिहास है, ऐसे नेताओं को लेकर BJP सांसद ने कहा कि...

पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने जानकारी दी है कि आसनसोल में सोमवार (दिसंबर 21, 2020) को हुई रैली के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के 3800 कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा। इससे 2 दिन पहले मिदनापुर में हुई पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली में शुभेंदु अधिकारी सहित 10 विधयकों और एक TMC सांसद भाजपा का हिस्सा बने थे। दिलीप घोष ने ट्वीट कर के इसकी जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, “विभिन्न पार्टियों के 3800 कार्यकर्ता आसनसोल संगठन जिले के रानीगंज में हुई रैली में भाजपा परिवार का हिस्सा बने। हम आप सब का विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल में स्वागत करते हैं। हम सब मिल कर सोनार बांगला का निर्माण करेंगे।” 2021 के अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले TMC और भाजपा राज्य में सीधी टक्कर में हैं, जहाँ तृणमूल पर हिंसा और धमकियों के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने के आरोप लग रहे हैं।

उधर पांडवेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी ने अपने इस्तीफे पर यूटर्न ले लिया। कहा जा रहा है कि भाजपा किसी को भी शामिल नहीं करना चाहती है, इसीलिए उनकी एंट्री बंद की गई। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो आसनसोल से ही सांसद हैं, जहाँ से जितेंद्र तिवारी चुन कर आते हैं। बाबुल सुप्रियो ने कहा कि वो ऐसे किसी भी नेता को भाजपा में नहीं आने देंगे, जिनका भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का इतिहास रहा है।

भाजपा की आक्रामक रणनीति से अब ममता बनर्जी खुद को नेपथ्य में रख कर प्रशांत किशोर और अभिषेक बनर्जी जैसे लोगों को आगे कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक तो प्रशांत किशोर के आने से TMC के वरिष्ठ नेता नाराज हैं, ऊपर से अम्फान चक्रवात से हुई तबाही के प्रबंधन में असफल रहने के कारण भी लोगों में राज्य सरकार से नाराजगी है। हिन्दू भाजपा की तरफ जा रहे हैं और मुस्लिमों को ओवैसी ने लुभाना शुरू कर दिया है।

उधर प्रशांत किशोर का कहना है कि बीजेपी दोहरे अंक में पहुँचने के लिए संघर्ष करेगी। बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि चुनाव के बाद देश एक रणनीतिकार खो देगा। ध्यान रहे पीके 2021 में होने वाले बंगाल चुनाव के लिए टीएमसी की रणनीति बना रहे हैं। हाल में कई नेताओं ने उनके तौर-तरीकों का विरोध करते हुए टीएमसी छोड़ी है। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा, ”भाजपा की बंगाल में जो सुनामी चल रही है, सरकार बनने के बाद इस देश को एक चुनाव रणनीतिकार खोना पड़ेगा।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कॉन्ग्रेस की सरकार बनने पर राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट देंगे राहुल गाँधी, करीबियों को बताया था शाहबानो वाला प्लान: आचार्य...

केंद्र में सरकार बनने पर कॉन्ग्रेस की मंशा राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने की भी है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गाँधी के इस इरादे को लेकर आगाह किया है।

जो झारखंड खनिज की खदान, वह कॉन्ग्रेस के लिए लूट की दुकान: जब-जब सत्ता से सटी तब-तब पैदा हुए हेमंत, धीरज, आलमगीर…

मधु कोड़ा का नाम ₹ 4000 करोड़ के घोटाले में आया। हेमंत सोरेन 8.5 एकड़ जमीन अवैध रूप से खरीदने के मामले में जेल में हैं। धीरज साहू के यहाँ से ₹350 करोड़ कैश मिला, अब आलमगीर आलम के PS के नौकर के यहाँ से ₹25 करोड़ मिले हैं। झारखंड में हो रही लूट में कॉन्ग्रेस बराबर की भागीदार है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -