केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर चंद्रपुर में ‘इनफैंट जीसस एजुकेशन सोसायटी’ द्वारा संचालित छात्रावास में रहने वाली नाबालिग आदिवासी छात्राओं के साथ दुष्कर्म के मामलों में FIR दर्ज करने में हुई देरी के सिलसिले में जाँच कराने को कहा है। इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है और वे सीबीआई से जाँच कराने की माँग कर रहे हैं।
MoS Home Affairs Hansraj Ahir writes to Maharashtra CM Devendra Fadnavis about ‘multiple cases of rape minor tribal girls residing in tribal hostel run by “Infant Jesus Education Society” in Chandrapur’; requests to “enquire delay in registration of fire in the case” pic.twitter.com/M4Gi9iatyL
— ANI (@ANI) April 26, 2019
बीते दिनों चंद्रपुर के राजुरा तहसील में ‘इनफैंट जीसस एजुकेशन सोसाइटी‘ द्वारा संचालित छात्रावास में रहने वाली नाबालिग आदिवासी छात्राओं के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आए थे। इन मामलों में FIR दर्ज करने में देरी हुई थी। राज्य के वित्तमंत्री और चंद्रपुर के संरक्षक मंत्री सुधीर मुंगंटीवार के मामले की जाँच के आदेश के बाद पुलिस और आदिवासी विभाग हरकत में आया था और कार्रवाई शुरू हो पाई थी।
मेडिकल परीक्षण में भी छात्राओं से दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। मामले में हॉस्टल के सुपरिटेंडेंट और डिप्टी सुपरिटेंडेंट को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपितों के खिलाफ IPC और पॉक्सो (POCSO) एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपितों पर SC/ ST एक्ट की धाराओं के तहत भी केस दर्ज हुआ।