देश में आज लोकसभा चुनाव के पाँचवें चरण के लिए 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच एक ख़बर सामने आई है कि एक वृद्ध मतदाता का हाथ ज़बरदस्ती पकड़कर उससे कॉन्ग्रेस को वोट दिलवाया गया। मामला अमेठी के गौरगंज के गूजरटोला बूथ नंबर 316 का है जहाँ पीठासीन अधिकारी ने एक बूढ़ी महिला का हाथ पकड़कर उससे ज़बरदस्ती कॉन्ग्रेस का बटन दबवाया और वोट कॉन्ग्रेस को डलवाया, जबकि उस महिला ने स्पष्ट किया कि वो अपना वोट बीजेपी को देना चाहती थी जिसके लिए वो कमल का बटन दबाना चाहती थी, लेकिन पीठासीन अधिकारी ने उसकी मंशा भाँपते हुए उसका हाथ पकड़ा और पंजे (हाथ) के निशान वाला बटन दबवा दिया।
हाथ पकड़कर जबरदस्ती पंजा पर धर दिहिन हम देहे जात रहिन कमल पर ( कमल पर देना चाहती थी, जबरदस्ती पंजा पर डलवा दिया)
— Chowkidar Vivek Maheshwari (@im_VMaheshwari) May 6, 2019
यह मामला गौरीगंज के गूजरटोला बूथ नंबर 316 का है जहाँ पीठासीन अधिकारी ने जबरदस्ती कांग्रेस को डलवा दिया ।।@smritiirani @ECISVEEP @AmethiDm pic.twitter.com/RR9jv4pUF0
ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिस पर लोगों ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है। ट्विटर पर अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर करते हुए एक यूज़र ने लिखा, “ये क्या हो रहा देश में। कुछ कानून नाम के कोई चीज है या नही। पूरी गुंडा गर्दी हो रही है।।।”
ये क्या हो रहा देश में। कुछ कानून नाम के कोई चीज है या नही। पूरी गुंडा गर्दी हो रही है।।।
— Chowkidar Ashutosh Pandey (@Ashutos81781410) May 6, 2019
एक यूज़र ने ट्वीट कर पीठासीन अधिकारी के ऊपर कठोर कार्रवाई करने की माँग की, इसके अलावा पीठासीन अधिकारी को निष्पक्ष चुनाव कराने की बात भी लिखी गई।
इस अधिकारी के ऊपर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। ये मौलिक अधिकारों का हनन है।
— Basant Singh (@BasantS18125400) May 6, 2019
Dukhad ghatna sarkaari karmchaari ko nispach chunaav karwaana chaiye
— Jitendra Singh (@Jitendr41157971) May 6, 2019
ट्विटर पर एक अन्य यूज़र ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए लिखा कि अभी सिस्टम मे बहुत कॉन्ग्रेसी और जातिवादी दीमक लोकतंत्र को कुतरने और चमचई करने में लगे हैं। साथ ही EVM पर हमेशा सवाल उठाने वाली कॉन्ग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए राहुल गाँधी को शहज़ादा तक कह डाला।
अभी सिस्टम मे बहुत कांग्रेसी और जातिवादी दीमक लोकतंत्र को कुतरने और चमचई करने में लगे हैं
— चौकीदार अमरेश मिश्र (@Amaresh277711) May 6, 2019
अगर अब भी शहजादा हार जाता हैं तो बोलेगा…
— M Kumar (@MKumar38432367) May 6, 2019
EVM में गडबडी हैं|
कमाल हैं पीठासीन अधिकारी जी…
इस घटना से इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कॉन्ग्रेस वोट पाने की चाहत में कुछ भी कर गुज़रने पर उतारू है। ये मामला भले ही किसी एक जगह से आया हो लेकिन ऐसा अन्य जगहों पर नहीं होगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है।
Alert @ECISVEEP Congress President @RahulGandhi ensuring booth capturing. https://t.co/KbAgGOrRhI
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) May 6, 2019
इस सब के बीच अमेठी सीट से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कॉन्ग्रेस अध्यक्ष और अमेठी सीट से कॉन्ग्रेस उम्मीदवार राहुल गाँंधी पर बूथ कैंपचरिंग करने का आरोप लगाया है। स्मृति ईरानी का आरोप है कि यहाँ पर पीठासीन अधिकारी कॉन्ग्रेस के इशारे पर भाजपा का वोट कॉन्ग्रेस को डलवा रहे हैं। स्मृति ईरानी ने अमेठी ने वीडियो ट्वीट शेयर करते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग और प्रशासन की है और साथ ही कार्रवाई की माँग की। वीडियो के वायल होने के बाद आला अधिकारी हरकत में आ गए और मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला निर्वाचन विभाग ने फौरन पीठासीन अधिकारी को हटा दिया और उनकी जगह पर नए पीठासीन अधिकारी को तैनात किया गया है। गौरीगंज के उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जाँच करवाई जाएगी।